फर्रुखाबाद। लंबे इंतजार के बाद शुरू हुए माडल स्टेशन को देखने आ रहे जीएम के दौरे को लेकर मंगलवार को रेलवे अफसरों ने माडल स्टेशन का निरीक्षण किया। अफसरों ने चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए मातहतों को निर्देश दिए। निरीक्षण का मकसद था कि जीएम को माडल स्टेशन पर कहीं भी कोई खामी न मिले।
वर्ष 2006-07 से बनकर तैयार हुआ माडल स्टेशन सोमवार को शुरू हो गया। माडल स्टेशन शुरू होने के बाद 18 मई को जीएम इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं। इसको लेकर रेलवे अफसरों में इस बात का हड़कंप मचा है कि कहीं जीएम को माडल स्टेशन पर कोई खामी नजर न आ जाए। इसको लेकर आज रेलवे के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर आशुतोष पंत, सीनियर डिवीजनल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर एमपी सिंह, सीनियर डिवीजनल डीएसटीई आशीष पारिया और सीएमएस डा. रावन ने माडल स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने माडल स्टेशन की टिकट विंडो को देखा। उन्होंने मातहतों को कड़े निर्देश दिए कि माडल स्टेशन की फिटफाट व्यवस्था रखें। अफसरों ने माल गोदाम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें यहां गंदगी मिली। पानी की टंकियां भी देखीं। रेलवे अफसरों ने बताया कि माल गोदाम की लाइटों को ठीक कराया जाएगा। प्लेटफार्म पर हुए गड्ढों को दुरूस्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि माडल स्टेशन पर किसी तरह की कोई समस्या यात्रियों को नहीं होने दी जाएगी। अगर यात्री को कोई समस्या आती है तो वह रेलवे अफसरों से शिकायत करंे।