फर्रुखाबाद। निकाय चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए कलेक्ट्रेट में चुनाव से पहले कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। कंट्रोल रूम कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। यह बात जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी डा. मुथु कुमार स्वामी बी. ने कहा कि चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। इसमें व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों से अपने बूथ एजेंटों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हैं वह निर्धारित फार्म भरकर अपने नाम बढ़वा लें। सभी मतदेयस्थलों पर एक-एक बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा का जिन मतदान केंद्रों में पांच से अधिक बूथ हैं, उन्हें अन्य उपयुक्त स्थान पर बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने राजनैतिक दलों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराने, धमकाने व प्रलोभन देने वालों के खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक एन. चौधरी ने कहा कि चुनाव में खलल डालने और वातावरण खराब करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकेश्वर सिंह ने कहा कि समय रहते निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।