फर्रुखाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। इनके कार्यों का बंटवरा भी कर दिया गया है। इन्हें तय समय में इंतजामों को पूरा कराने के लिए कहा गया है।
मतदान व मतगणना के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। जिला विकास अधिकारी एके चंद्रौल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राम अनुराग वर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। यातायात व ईंधन व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी, एआरटीओ, जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी सहायक प्रभारी रहेंगे। टेंट, फर्नीचर, बेरीकेडिंग, साउंड व लाइट व्यवस्था के लिए प्रांतीय लोक निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता रवि दत्त प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियंता भैरों सिंह सहायक प्रभारी अधिकारी, प्रपत्र, निर्वाचन सामग्री के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी विपिन बिहारी द्विवेदी प्रभारी, पशु चिकित्सा अधिकारी फतेहगढ़ दिनेश गुप्ता सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।
मतपत्र व्यवस्था के लिए उप निदेशक कृषि प्रसार जसपाल को प्रभारी, चकबंदी अधिकारी सुरेश सागर, अजय वर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीनिवास शुक्ला को प्रभारी, बेसिक शिक्षा कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी साहित्य कुमार कटियार को सहायक, मतदान, मतगणना कर्मिक प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी, डीडीओ एके सिंह चंद्रौल, अधिशासी अभियंता नलकूप खंड डीके आर्या को सहायक प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। मतदाता सूची के लिए उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार सदर, तहसीलदार कायमगंज सहायक प्रभारी अधिकारी, शिकायत के जिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डीके अग्रवाल प्रभारी बनाए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा सहायक प्रभारी अधिकारी, वीडियोग्राफी के लिए उपायुक्त वाणिज्य कर अशोक कुमार को प्रभारी, जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक एचडीराम को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतपेटी के लिए सिचाई खंड के सहायक अभियंता हरिशंकर आर्य को प्रभारी , अवर अभियंता राकेश चंद्र को सहायक प्रभारी अधिकारी, प्रेक्षक व्यवस्था में जिला आबकारी अधिकारी अरूण कुमार को प्रभारी, सहायक अभियंता जल निगम अवनीश सिंह को सहायक, कंट्रोल रूम प्रभारी परियोजना निदेशक रामकृत राम को प्रभारी, जेपी शंखवार, रामजियावन, अरविंद कुमार सचान को सहायक, रूट चार्ट प्रभारी तहसीलदार सदर, तहसीलदार कायमगंज, मतगणना व खानपान प्रभारी आरएन चतुर्वेदी, आदर्श आचार संहिता प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट व विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी रामदास निगम को बनाया गया है।