कायमगंज। तहसील प्रशासन ने रविवार की देर शाम मंझना पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र पर छापा मारा। छापे में गेहूं की 252 बोरी अवैध पाई गईं। इस पर तहसीलदार ने उन बोरियों को क्रय केंद्र प्रभारी के सुपुर्द कर दिया। वहीं स्टाक रजिस्टर एवं मौके पर पाए गए स्टाक में भिन्नता मिली। इस पर तहसीलदार ने रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
रविवार की शाम तहसील प्रशासन को खबर मिली कि ब्लाक शमसाबाद के मंझना पीसीएफ के गेंहू क्रय केंद्र पर गोलमाल है। एसडीएम रविंद्र वर्मा ने तहसीलदार रामजी को निर्देशित किया। इस पर तहसीलदार रामजी बीती शाम क्रय केंद्र पहुंचे। वहां गेंहू की तौल हो चुकी थी और क्रय केंद्र बंद किया जा रहा था। वहां मौजूद ट्रैक्टर चालक सुधीर निवासी मंझना से तहसीलदार ने गेहूं की बोरियों के बारे में पूछा। इस पर उसने बताया गेहूं उदयवीर निवासी ढुडियापुर का है। तहसीलदार ने क्रय केंद्र प्रभारी रामफल यादव से स्टाक चेक कराने को कहा। स्टाक रजिस्टर में उदयवीर का नाम अंकित नहीं पाया गया। तहसीलदार ने जांच के लिए गोदाम में ताला लगवा दिया और स्टाक रजिस्टर कब्जे में कर लिया। सोमवार की सुबह तहसीलदार ने फिर क्रय केंद्र की जांच की। इसके बाद उन्होंने बताया कि जांच में स्टाक रजिस्टर एवं मौके पर गोदाम के स्टाक में भिन्नता पाई गई। एक तरफ 180 बोरी गेहूं की लाट और दूसरी तरफ 72 बोरी गेहूं की लाट ऐसी पाई गईं, जिसकी तौल ही नहीं हुई थी।