फर्रुखाबाद। सूबे की सरकार के बेरोजगारी भत्ता के लिए आयु सीमा 30 से 40 साल तय की गई है। यह भत्ता इस उम्र के दायरे में आने वाले हाईस्कूल पास बेरोजगारों को ही मिलेगा। इस फरमान के बाद रोजगार दफ्तर में पंजीयन आवेदनों की छंटनी शुरू हो गई है। भत्ता के लिए आवेदन करने वाले फार्म की तलाश में सेवायोजन कार्यालय के चक्कर लगाने लगे हैं।
सूबे की सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए गाइड लाइन तय कर दी है। रोजगार दफ्तर में इसके लिए अभी तक कोई भी तैयारी नहीं है। बेरोजगारों की पंजीयन संख्या को भी अभी तक रजिस्टर पर दर्ज नहीं किया जा सका है। इसे कंप्यूटर पर फीड किया जाना था। इसमें पूरी तरह लापरवाही बरती गई है। इस काम को अब किया जा रहा है। इसमें लंबा समय लग जाएगा। इन्हें रजिस्टर में दर्ज करने के बाद कंप्यूटर पर फीड होना है।
पंजीयन पत्रों की उम्र के हिसाब से छंटनी का काम सोमवार को शुरू हो पाया है। 80 हजार से ऊपर की संख्या में पंजीयन फार्म महकमे के पास जमा हैं। छंटनी का काम पांच कर्मचारियों के हवाले है। इस काम के पूरा होने से पहले ही भत्ता के लिए आवेदन पत्र आने लगेंगे। ऐसे में दोहरा काम निपटाना मुश्किल होगा। फर्रुखाबाद के साथ ही कन्नौज जिले का काम भी इसी कार्यालय के पास है। इस जिले के बेरोजगारों को अभी पंजीयन संख्या भी आवंटित नहीं हो पाई है। इससे कन्नौज के बेरोजगारों को आवेदन करने में भी समस्या आएगी। सोमवार को पात्रता के दायरे में आने वाले बेरोजगार आवेदन फार्म के लिए पहुंचे। आवेदनों के इंटरनेट से डाउनलोड करने की जानकारी पर वापस लौटते रहे। वेबसाइट पर फार्म न होने की सूचना पर बैरंग हो गए।