कायमगंज। ताजिया जुलूस के दौरान लंगर में बिरयानी लेने को लेकर बच्चों के बीच धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद बड़ों ने मोर्चा संभाला। इनके बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसमें कई घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
गांव रायपुर में ताजिया जुलूस के रास्ते में स्थित पक्का तकिया के पास गांव के नईम साथियाें के साथ लंगर में बिरयानी बांट रहे थे। बिरयानी लेने को लेकर बच्चे धक्का मुक्की करने लगे। इस पर दोनों पक्षों की ओर से पहुंचे परिजनों में गालीगलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें शान मियां, इरफान, सज्जाद आदि घायल हो गए। सीएचसी में डाक्टरी परीक्षण के दौरान शान मियां ने खिलौना खरीदने को लेकर विवाद होना बताया। मौके पर मौजूद हल्का इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि बिरयानी लेने को लेकर हुई धक्का मुक्की में मारपीट हुई है।
उदक, सोमवार रात पितौरा निवासी अमन अपने भतीजों आरिफ और हसनैन को ताजिया दिखाने आ रहा था। रास्ते में चिलांका निवासी टिंकू, लल्ला व नईम ने रोककर दो सौ रु पये मांगे। मना करने पर उसे पीट दिया। पीड़ित ने देर रात कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी। सुबह अमन परिजनों के साथ कोतवाली जा रहा था। रास्ते में उसे नईम मिल गया। यह लोग उसे कस्बा चौकी पर ले गए। इसी बीच मौका पाकर नईम चौकी से भाग निकला। अमन ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
कायमगंज। ताजिया जुलूस के दौरान लंगर में बिरयानी लेने को लेकर बच्चों के बीच धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद बड़ों ने मोर्चा संभाला। इनके बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसमें कई घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
गांव रायपुर में ताजिया जुलूस के रास्ते में स्थित पक्का तकिया के पास गांव के नईम साथियाें के साथ लंगर में बिरयानी बांट रहे थे। बिरयानी लेने को लेकर बच्चे धक्का मुक्की करने लगे। इस पर दोनों पक्षों की ओर से पहुंचे परिजनों में गालीगलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें शान मियां, इरफान, सज्जाद आदि घायल हो गए। सीएचसी में डाक्टरी परीक्षण के दौरान शान मियां ने खिलौना खरीदने को लेकर विवाद होना बताया। मौके पर मौजूद हल्का इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि बिरयानी लेने को लेकर हुई धक्का मुक्की में मारपीट हुई है।
उदक, सोमवार रात पितौरा निवासी अमन अपने भतीजों आरिफ और हसनैन को ताजिया दिखाने आ रहा था। रास्ते में चिलांका निवासी टिंकू, लल्ला व नईम ने रोककर दो सौ रु पये मांगे। मना करने पर उसे पीट दिया। पीड़ित ने देर रात कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी। सुबह अमन परिजनों के साथ कोतवाली जा रहा था। रास्ते में उसे नईम मिल गया। यह लोग उसे कस्बा चौकी पर ले गए। इसी बीच मौका पाकर नईम चौकी से भाग निकला। अमन ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।