{"_id":"34-200410","slug":"Farrukhabad-200410-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोशल ऑडिट को नोडल अधिकारी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोशल ऑडिट को नोडल अधिकारी तैनात
Farrukhabad
Updated Sun, 05 Oct 2014 05:33 AM IST
फर्रुखाबाद। ग्राम पंचायत स्तर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कराए गए कार्यों के सोशल ऑडिट का दूसरा चरण शुरू होगा। गठित टीमों से ऑडिट कराए जाने को नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। यह ऑडिट 16 अक्तूबर से 15 दिसंबर तक होगा। नोडल अधिकारियों को निर्धारित गांव में निश्चित तारीख पर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य कराए गए हैं। एक चरण में सोशल ऑडिट हो चुका है। अब बाकी गांवाें का दूसरे चरण में सोशल ऑडिट होगा। इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए हैं। बढ़पुर विकास खंड में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कायमगंज ब्लाक क्षेत्र में बीएसए, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता सिंचाई, कमालगंज ब्लाक क्षेत्र में अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, आईटीआई के प्रधानाचार्य, शमसाबाद विकास खंड में भूमि संरक्षण अधिकारी, उप कृषि निदेशक कृषि प्रसार व जिला पशु चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हें गांवों का वितरण कर दिया गया है। जिले में 70 गांवों में कराए गए कार्यों का ऑडिट होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि सोशल ऑडिट के लिए ग्राम सभा की बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं अन्य कार्यदायी संस्था के कर्मचारी शामिल होंगे। सीडीओ ने नोडल अधिकारियाें को अपनी देखरेख में 16 अक्तूबर से 15 दिसंबर तक ऑडिट कराने का आदेश दिया है।
फर्रुखाबाद। ग्राम पंचायत स्तर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कराए गए कार्यों के सोशल ऑडिट का दूसरा चरण शुरू होगा। गठित टीमों से ऑडिट कराए जाने को नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। यह ऑडिट 16 अक्तूबर से 15 दिसंबर तक होगा। नोडल अधिकारियों को निर्धारित गांव में निश्चित तारीख पर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य कराए गए हैं। एक चरण में सोशल ऑडिट हो चुका है। अब बाकी गांवाें का दूसरे चरण में सोशल ऑडिट होगा। इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए हैं। बढ़पुर विकास खंड में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कायमगंज ब्लाक क्षेत्र में बीएसए, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता सिंचाई, कमालगंज ब्लाक क्षेत्र में अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, आईटीआई के प्रधानाचार्य, शमसाबाद विकास खंड में भूमि संरक्षण अधिकारी, उप कृषि निदेशक कृषि प्रसार व जिला पशु चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हें गांवों का वितरण कर दिया गया है। जिले में 70 गांवों में कराए गए कार्यों का ऑडिट होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि सोशल ऑडिट के लिए ग्राम सभा की बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं अन्य कार्यदायी संस्था के कर्मचारी शामिल होंगे। सीडीओ ने नोडल अधिकारियाें को अपनी देखरेख में 16 अक्तूबर से 15 दिसंबर तक ऑडिट कराने का आदेश दिया है।