पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फर्रुखाबाद। एमडीएम योजना के तहत भोजन पाने वाले नौनिहालों की संख्या में फर्जीवाड़ा चल रहा है। परिषदीय स्कूलों में एमडीएम योजना के तहत वास्तव में लाभान्वित होने वाले नौनिहालों की संख्या छिपाकर कागजों में फर्जी रिपोर्ट अंकित कर दी जाती है। एमडीएम प्राधिकरण लखनऊ से फोन आने पर शिक्षक लाभान्वित नौनिहालों की फर्जी संख्या बता देते हैं। इस तरह फर्जीवाड़े से शिक्षक नौनिहालों के भोजन से अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। यह हकीकत बीएसए को एक माह में स्कूलों का निरीक्षण किए जाने पर मिली। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में छात्र संख्या कम थी, लेकिन खाना खाने वाले नौनिहालों की संख्या रजिस्टर पर अधिक दिखाई गई थी।
केस एक
स्कूल- पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर कमालगंज
एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या-8
कागजों में दर्शाई गई बच्चों की संख्या-15
केस दो
स्कूल- प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर
एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या-9
दर्शाई गई बच्चों की संख्या - 20
केस तीन
स्कूल- पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंाधी राजेपुर
एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या- 36
लाभान्वित बच्चों की दर्शाई गई संख्या- 45
केस चार
स्कूल- प्राथमिक विद्यालय लउआ नगर मान पट्टी कमालगंज
खाना खाने वाले नौनिहालों की संख्या-4
लाभान्वित बच्चों की संख्या दिखाई गई-10
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया था। उनका स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
फर्रुखाबाद। एमडीएम योजना के तहत भोजन पाने वाले नौनिहालों की संख्या में फर्जीवाड़ा चल रहा है। परिषदीय स्कूलों में एमडीएम योजना के तहत वास्तव में लाभान्वित होने वाले नौनिहालों की संख्या छिपाकर कागजों में फर्जी रिपोर्ट अंकित कर दी जाती है। एमडीएम प्राधिकरण लखनऊ से फोन आने पर शिक्षक लाभान्वित नौनिहालों की फर्जी संख्या बता देते हैं। इस तरह फर्जीवाड़े से शिक्षक नौनिहालों के भोजन से अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। यह हकीकत बीएसए को एक माह में स्कूलों का निरीक्षण किए जाने पर मिली। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में छात्र संख्या कम थी, लेकिन खाना खाने वाले नौनिहालों की संख्या रजिस्टर पर अधिक दिखाई गई थी।
केस एक
स्कूल- पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर कमालगंज
एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या-8
कागजों में दर्शाई गई बच्चों की संख्या-15
केस दो
स्कूल- प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर
एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या-9
दर्शाई गई बच्चों की संख्या - 20
केस तीन
स्कूल- पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंाधी राजेपुर
एमडीएम खाने वाले बच्चों की संख्या- 36
लाभान्वित बच्चों की दर्शाई गई संख्या- 45
केस चार
स्कूल- प्राथमिक विद्यालय लउआ नगर मान पट्टी कमालगंज
खाना खाने वाले नौनिहालों की संख्या-4
लाभान्वित बच्चों की संख्या दिखाई गई-10
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया था। उनका स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।