फर्रुखाबाद। बद्री विशाल डिग्री कालेज में मंगलवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें 5000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में पुनीत कुमार और छात्रा वर्ग में संध्या यादव ने बाजी मारी।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से बद्री विशाल डिग्री कालेज के खेल मैदान में दोपहर करीब 11.30 बजे मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. शिवबालक द्विवेदी एवं पूर्व विधायक महरम सिंह ने मशाल जलाकर शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में हुई 100 मीटर रेस छात्र वर्ग में शिवम पांडेय, अमरजीत सिंह, अनूप सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। द्वितीय सत्र में हुई 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में चांदनी शाक्य, नीतू, शिवानी वर्मा, 1500 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में सत्येंद्र सिंह, सुधीर कुमार, विष्णु पाल, 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में चांदमियां, शिवम पांडेय, सुधीर कुमार यादव, 1500 मीटर छात्रा वर्ग में संध्या यादव, नीतू, प्रियंका सक्सेना, ऊंची कूद में सत्येंद्र सिंह, अवधेश सिंह, राहुल कुमार, 400 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में संध्या यादव, नीतू, माया दीक्षित, गोला फेंक छात्र वर्ग में पवन कुमार, आशीष कुमार, किशनपाल, 5000 मीटर रेस छात्र वर्ग में पुनीत कुमार, अनुजपाल और मुदस्सिर खान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 5000 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में संध्या यादव ने पहला और आकांक्षा सक्सेना ने दूसरा स्थान पाया। इस दौरान मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. एके चतुर्वेदी, डा. एसके त्रिपाठी, डा. आरके तिवारी, कार्यक्रम संयोजक डा. शरदचंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक महरम सिंह, डा. संतोष द्विवेदी, प्रो. एके शुक्ला, प्रो. एसके श्रीवास्तव, डा. आरके तिवारी, सुबोध मिश्रा और केशवदेव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. जितेंद्र पाल ने किया।