पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फर्रुखाबाद। अतिरिक्त राशन को लेकर बवाल जारी है। कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने सोमवार को भी हंगामा किया। अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। पालिका सभासद ने भी सर्वे में खामियों की बात कही है।
रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत अतिरिक्त राशन वितरण को लेकर बनी सूची में धांधलियाें की शिकायतें प्रशासन के लिए फंास बन गई हैं। इन दिनों योजना से दिसंबर व जनवरी महीने का गेहूं व चावल एकमुश्त दिया जा रहा है। सोमवार को जाफरी मोहल्ले की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं। इन्हाेंने सर्वे सूची में धांधलियाें को लेकर परिसर में हंगामा किया। रेशमा, विमलेश, सुमन, बसंती देवी, कंाता देवी, माया देवी, शीतल, संगीता, सुनीता का कहना है कि रहीसों को अतिरिक्त राशन मिल रहा है। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाए। इन्होंने अतिरिक्त एसडीएम रामअभिलाख वर्मा को ज्ञापन दिया।
पुलमंडी की मुन्नी देवी, उर्मिला देवी, मालती ने बताया कि सर्वे में धांधलियों को लेकर कई बार शिकायतों के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। सभासद राजू पाल ने कहा कि सूची बनाने में पालिका कर्मचारियों ने गड़बड़ियां की हैं। सूची की जांच होनी चाहिए। भाकियू हरपाल गुट के जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत ने कहा कि सूची में रुपए लेकर नाम चढ़ाए गए हैं। पात्रों का हक मारा जा रहा है। प्रशासन के अधिकारी खामोशी ओढ़े हुए हैं।
फर्रुखाबाद। अतिरिक्त राशन को लेकर बवाल जारी है। कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने सोमवार को भी हंगामा किया। अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। पालिका सभासद ने भी सर्वे में खामियों की बात कही है।
रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत अतिरिक्त राशन वितरण को लेकर बनी सूची में धांधलियाें की शिकायतें प्रशासन के लिए फंास बन गई हैं। इन दिनों योजना से दिसंबर व जनवरी महीने का गेहूं व चावल एकमुश्त दिया जा रहा है। सोमवार को जाफरी मोहल्ले की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं। इन्हाेंने सर्वे सूची में धांधलियाें को लेकर परिसर में हंगामा किया। रेशमा, विमलेश, सुमन, बसंती देवी, कंाता देवी, माया देवी, शीतल, संगीता, सुनीता का कहना है कि रहीसों को अतिरिक्त राशन मिल रहा है। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाए। इन्होंने अतिरिक्त एसडीएम रामअभिलाख वर्मा को ज्ञापन दिया।
पुलमंडी की मुन्नी देवी, उर्मिला देवी, मालती ने बताया कि सर्वे में धांधलियों को लेकर कई बार शिकायतों के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। सभासद राजू पाल ने कहा कि सूची बनाने में पालिका कर्मचारियों ने गड़बड़ियां की हैं। सूची की जांच होनी चाहिए। भाकियू हरपाल गुट के जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत ने कहा कि सूची में रुपए लेकर नाम चढ़ाए गए हैं। पात्रों का हक मारा जा रहा है। प्रशासन के अधिकारी खामोशी ओढ़े हुए हैं।