पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कमालगंज। अलीगढ़ जिले में किराए के मकान में रह रहे ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार की देर शाम परिवार के लोग शव लेकर गांव रतनपुर पहुंचे। मृतक के भाई ने उनसे सालों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है।
जहानगंज के गांव रतनपुर निवासी अनगपाल और उसका भाई समरपाल अलीगढ़ में किराए के मकान में रहते हैं। यह दोनों भाई ट्रक चालक हैं। कुछ दिन पहले समरपाल ट्रक लेकर चंडीगढ़ चला गया था। आरोप है कि रविवार को अनगपाल के घर उसके तीन साले आए खाना पीना खाने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अनगपाल की मौत हो गई। अनगपाल की पत्नी ने सपरपाल को सूचना दी। इस पर समरपाल सोमवार सुबह अलीगढ़ पहुंचा और भाई का शव लेकर रतनपुर गांव पहुंचा। समरपाल ने मृतक के साले के खिलाफ थाना में तहरीर दी। पुलिस ने मृतक के तीनों सालों को हिरासत में ले लिया है। मृतक के साले मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव ताजपुर रठौरा के रहने वाले हैं। जहानगंज के थाना प्रभारी मिर्जा सदरे आलम बेग ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा निल पर दर्ज कर कागजात अलीगढ़ भेज दिए जाएंगे।
कमालगंज। अलीगढ़ जिले में किराए के मकान में रह रहे ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार की देर शाम परिवार के लोग शव लेकर गांव रतनपुर पहुंचे। मृतक के भाई ने उनसे सालों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है।
जहानगंज के गांव रतनपुर निवासी अनगपाल और उसका भाई समरपाल अलीगढ़ में किराए के मकान में रहते हैं। यह दोनों भाई ट्रक चालक हैं। कुछ दिन पहले समरपाल ट्रक लेकर चंडीगढ़ चला गया था। आरोप है कि रविवार को अनगपाल के घर उसके तीन साले आए खाना पीना खाने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अनगपाल की मौत हो गई। अनगपाल की पत्नी ने सपरपाल को सूचना दी। इस पर समरपाल सोमवार सुबह अलीगढ़ पहुंचा और भाई का शव लेकर रतनपुर गांव पहुंचा। समरपाल ने मृतक के साले के खिलाफ थाना में तहरीर दी। पुलिस ने मृतक के तीनों सालों को हिरासत में ले लिया है। मृतक के साले मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव ताजपुर रठौरा के रहने वाले हैं। जहानगंज के थाना प्रभारी मिर्जा सदरे आलम बेग ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा निल पर दर्ज कर कागजात अलीगढ़ भेज दिए जाएंगे।