कायमगंज। गायत्री धाम शिवाला भवन में चल रहे पांच दिवसीय जीरो बजट खेती प्रशिक्षण शिविर में आए आठ प्रांतों के सैकड़ों किसानों ने नगर से कुंइयाधीर गांव तक पथ संचलन कर किसानों को जीरो बजट खेती करने के लिए प्रेरित किया।
समर्पण सेवा समिति, गायत्री परिवार सेवा समिति तथा लोक भारती लखनऊ के तत्वाधान मेें शिवाला भवन में चल रहे पांच दिवसीय जीरो बजट खेती प्रशिक्षण शिविर में देश के आठ प्रांतों के 45 जिलों से आए लगभग 250 किसान प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर के तीसरे दिन रविवार को सुबह से ही किसानों ने नगर से फर्रुखाबाद मार्ग पर शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव कुंइयाधीर में पिछले तीन सालों से जीरो बजट खेती कर रहे किसान हिमांशू के खेतों पर जाकर खेती की बारीकियों को देखा। नगर से लगभग 10 किलोमीटर दूर तक पैदल मार्च कर किसान कुंइयाधीर गांव पहुंचे। इस बीच किसान एक गाय देशी-तीस एकड़ खेती नारे लगाते हुए किसानों को जीरो बजट खेती करने के लिए प्ररित करते चल रहे थे।
प्रशिक्षण शिविर में अमरावती महाराष्ट्र से आए प्रशिक्षक सुभाष पालेकर ने किसानों को प्राकृतिक खेती से संबंधित पहलुओं की जानकारी दी। शिविर में गुजरात से पानी बेन, ज्योत्सना, कर्नाटक से अनिल हेगड़े, मध्य प्रदेश सतना से बृजवासी, रायपुर छत्तीसगढ़ से हरीश चंद्राकर, नालंदा बिहार से नीतिश कुमार, दिल्ली से गौरीशंकर, कुमांयू उत्तराखंड से नरेंद्र, रायबरेली से संजय सिंह, कुशीनगर से प्रयाग दत्त तिवारी, बाराबंकी से राम सुंदर वर्मा, सुल्तानपुर से प्रशांत मिश्र आगरा से महेशानंद आदि किसानों ने प्रशिक्षण लिया।