फर्रुखाबाद। माहभर तक चलने वाले मेला रामनगरिया की शुरुआत रविवार को हर हर गंगे की गूंज से हुई। प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने हवन पूजन कर मेले का उद्घाटन किया। आरती के बाद गंगा में दीपदान किया गया।
मेला रामनगरिया के उद्घाटन समारोह में प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में साधु संताें और कल्पवासियों को किसी तरह की दिक्कतें न हों, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेले में स्वास्थ्य शिविर, बिजली आदि की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन समारोह में संतों का माल्यार्पण कर सम्मान भी किया गया। गंगा तट पर पहुंचने पर पंडित शिव कुमार शात्री ने हवन पूजन कराया। हवन के बाद गंगा की आरती की गई। भक्तों ने हर हर गंगे के जयकारे लगाएं। प्रभारी जिलाधिकारी व अन्य अफसरों ने गंगा में दीपदान किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक एन चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा, अतिरिक्त एसडीएम राम अभिलाश वर्मा सीओ सिटी वाईपी सिंह, तहसीलदार सदर आरपी चौधरी, स्वामी शिव नंदन सरस्वती, सपा पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, सभासद रमला राठौर और साधू संत मौजूद रहे।