कमालगंज। वीरांगना झलकारीबाई जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापक जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश नहीं मानते। शुक्रवार को जब एक अखबार के फोटोग्राफर ने सर्दी में कांपते बच्चों की फोटो खींचनी चाही तो उसे बंधक बना लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोटोग्राफर को मुक्त कराया और बाद में प्रधानाचार्य ने फोटोग्राफर से माफी मांगी।
जिलाधिकारी डा. मुथु कुमार स्वामी बी के आदेश हैं कि सर्दी को देखते हुए 31 दिसंबर तक सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद कर दिए जाएं। इसके बावजूद वीरागंना झलकारी बाई जूनियर हाईस्कूल, सुशीला मांटेसरी पब्लिक स्कूल, स्वामी दयानंद सरस्वती जूनियर हाईस्कूल शुक्रवार को खुले मिले। नौनिहाल ठिठुरते हुए परीक्षा दे रहे थे। वीरागंना झलकारी बाई जूनियर हाईस्कूल में एक अखबार के छायाकार ने बच्चों की फोटो खींचनी चाही तो शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने उसे पीटा और एक कमरे में बंद कर दिया। यह बात कस्बे में फैली तो विद्यालय के बाहर बच्चों के अभिभावकों का मजमा लग गया। उन्होंने थाने को इसकी जानकारी दी। थाना पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर बंधक बने युवक को मुक्त कराया। विद्यालय की प्रबंधक चेयरमैन राजबेटी शंखवार ने बताया कि परीक्षाओं के कारण विद्यालय खुला था।
विद्यालयों की मान्यता समाप्त होगी
कमालगंज। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने कहा कि अवकाश घोषित होने के बाद भी बच्चों को स्कूल बुलाने के आरोप में तीनों विद्यालयों की मान्यता समाप्त की जाएगी। इसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खंड शिक्षाधिकारी कमालगंज को तीनों विद्यालय के प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम बोले बीएसए जानें
फर्रुखाबाद। उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि अवकाश घोषित होने के बाद विद्यालय खोले गए है तो यह बीएसए की जिम्मेदारी है। बीएसए विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करें।
कमालगंज। वीरांगना झलकारीबाई जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापक जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश नहीं मानते। शुक्रवार को जब एक अखबार के फोटोग्राफर ने सर्दी में कांपते बच्चों की फोटो खींचनी चाही तो उसे बंधक बना लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोटोग्राफर को मुक्त कराया और बाद में प्रधानाचार्य ने फोटोग्राफर से माफी मांगी।
जिलाधिकारी डा. मुथु कुमार स्वामी बी के आदेश हैं कि सर्दी को देखते हुए 31 दिसंबर तक सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद कर दिए जाएं। इसके बावजूद वीरागंना झलकारी बाई जूनियर हाईस्कूल, सुशीला मांटेसरी पब्लिक स्कूल, स्वामी दयानंद सरस्वती जूनियर हाईस्कूल शुक्रवार को खुले मिले। नौनिहाल ठिठुरते हुए परीक्षा दे रहे थे। वीरागंना झलकारी बाई जूनियर हाईस्कूल में एक अखबार के छायाकार ने बच्चों की फोटो खींचनी चाही तो शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने उसे पीटा और एक कमरे में बंद कर दिया। यह बात कस्बे में फैली तो विद्यालय के बाहर बच्चों के अभिभावकों का मजमा लग गया। उन्होंने थाने को इसकी जानकारी दी। थाना पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर बंधक बने युवक को मुक्त कराया। विद्यालय की प्रबंधक चेयरमैन राजबेटी शंखवार ने बताया कि परीक्षाओं के कारण विद्यालय खुला था।
विद्यालयों की मान्यता समाप्त होगी
कमालगंज। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने कहा कि अवकाश घोषित होने के बाद भी बच्चों को स्कूल बुलाने के आरोप में तीनों विद्यालयों की मान्यता समाप्त की जाएगी। इसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खंड शिक्षाधिकारी कमालगंज को तीनों विद्यालय के प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम बोले बीएसए जानें
फर्रुखाबाद। उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि अवकाश घोषित होने के बाद विद्यालय खोले गए है तो यह बीएसए की जिम्मेदारी है। बीएसए विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करें।