कमालगंज (फर्रुखाबाद)। कानपुर-फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर कमालगंज रेलवे स्टेशन के आउटर के निकट इनसास राइफल के 11 कारतूस सहित चार मैग्जीन, फौजी जैकेट मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सब कब्जे में ले लिया। देर शाम लखनऊ की सशस्त्र सीमा बल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर कमालगंज कसबे के बच्चे रेल लाइन के किनारे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान गेंद रेल लाइन पर चली गई। गेंद लेने गए बच्चे ने वर्दी देखी तो अन्य लोगों को पता चला। सूचना मिलते ही एसपी एन चौधरी, सीओ सिटी बाईपी सिंह और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कमालगंज थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान की जैकेट, कपड़े, इनसास राइफल की चार मैग्जीन समेत 11 कारतूस बरामद हुए हैं। गुजरात चुनाव के बाद एक स्पेशल ट्रेन जवानों को लेकर लखनऊ जा रही थी, जो बीती रात 11.05 बजे यहां से गुजरी थी।
मैग्जीन, जैकेट, कारतूस मिलने की सूचना पर देर शाम सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की टीम भी कमालगंज पहुंच गई। टीम ने थाना पुलिस से जानकारी लेने के बाद ट्रैक पर 500 मीटर के दायरे में छानबीन की। इस दौरान और कुछ उनके हाथ नहीं लगा।
कमालगंज (फर्रुखाबाद)। कानपुर-फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर कमालगंज रेलवे स्टेशन के आउटर के निकट इनसास राइफल के 11 कारतूस सहित चार मैग्जीन, फौजी जैकेट मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सब कब्जे में ले लिया। देर शाम लखनऊ की सशस्त्र सीमा बल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर कमालगंज कसबे के बच्चे रेल लाइन के किनारे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान गेंद रेल लाइन पर चली गई। गेंद लेने गए बच्चे ने वर्दी देखी तो अन्य लोगों को पता चला। सूचना मिलते ही एसपी एन चौधरी, सीओ सिटी बाईपी सिंह और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कमालगंज थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान की जैकेट, कपड़े, इनसास राइफल की चार मैग्जीन समेत 11 कारतूस बरामद हुए हैं। गुजरात चुनाव के बाद एक स्पेशल ट्रेन जवानों को लेकर लखनऊ जा रही थी, जो बीती रात 11.05 बजे यहां से गुजरी थी।
मैग्जीन, जैकेट, कारतूस मिलने की सूचना पर देर शाम सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की टीम भी कमालगंज पहुंच गई। टीम ने थाना पुलिस से जानकारी लेने के बाद ट्रैक पर 500 मीटर के दायरे में छानबीन की। इस दौरान और कुछ उनके हाथ नहीं लगा।