अयोध्या/तारुन। साहब 25 दिन से खेत में गन्ना कटा पड़ा है। चकरोड से अवैध कब्जा हटे तो यह गन्ना मिल को भेजा जाए। पिछले दो सालों से हर चौखट नाप रहा हूं, लेकिन चकरोड खाली नहीं हो पा रहा है। तारुन थाने में आयोजित समाधान दिवस में दरोगा मुन्नीलाल को अपनी पीड़ा सुनाते हुए ग्राम पंचायत कल्याणपुर छितौना मजरे मठा निवासी महेश गिरी ने यह गुहार लगाई। कहा कि मजरे बेलहिया गांव में उनका खेत है, उसी के बगल से सरकारी चकरोड निकला है। जिस पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है। लेखपाल भी अब तक इसे खाली नहीं करवा पाए। तारुन में जिस पीड़ा से महेश गिरि गुजर रहे हैं। यह अकेले उनकी पीड़ा नहीं है। थाना से लेकर संपूर्ण समाधान दिवस तक लोग अपनी फरियाद लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। हर बार घूम-फिरकर आधी से ज्यादा शिकायतें वहीं आती हैं। शनिवार को तारुन थाने में इसी तरह की दो और शिकायतें भी आईं।
नसरतपुर ग्राम सभा निवासी राजरानी ने बताया कि उनके खेत के सामने एक महिला ने अवैध कब्जा कर लिया है। तीन साल से वे हर अफसर के यहां पहुंच रही हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्या दूर नहीं हुई। अब कानूनगो ने फिर दो तारीख को पैमाइश का वक्त दिया है। इसी तरह तकमीनगंज निवासी कुसुम ने बताया कि दो साल से वे अपने आवासीय पट्टे पर कब्जा पाने के लिए दौड़ रही हैं। लेखपाल कार्रवाई करने जाते ही नहीं।
तारुन थाने की तरह ही हर थाने में ऐसी अनेक समस्याएं सामने आं। जिससे पता चला कि शिकायतों को बहुत गंभीरता से निस्तारित नहीं किया जा रहा है। पटरंगा थाना में एसएसपी मुनिराज जी ने चार शिकायतें सुनीं। जिसमें उन्होंने तत्काल टीमें गठन करके निस्तारण के आदेश दिए। जिले के सभी 18 थानों में कुल 183 समस्याएं आई, जिनमें 24 का ही मौके पर निस्तारण हुआ। जिसमें सबसे ज्यादा 40 शिकायतें इनायतनगर में आईं।