लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Indian women's handball team's training camp started

भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 07 Nov 2022 12:21 AM IST
Indian women's handball team's training camp started
अयोध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल के हैंडबॉल कोर्ट पर रविवार को भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अपने प्रशिक्षक के कुशल निर्देशन में क्षमताओं व अपने कौशल में निखार लाकर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने की सोच के साथ प्रशिक्षण शिविर मैं पूरी तन्मयता के साथ जुट जाएं।

कहा कि जिस तरह जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने विजेता बन पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, ठीक उसी प्रकार आपसे भी अपेक्षा है कि दक्षिण कोरिया में आयोजित होने जा रही सीनियर एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे। विश्व कप के लिए पात्रता हासिल करके एक नया कीर्तिमान हासिल करेंगे।

भारतीय हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर के स्थानीय को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के निर्देशन में 31 अक्तूबर से 22 नवंबर तक भारतीय सीनियर महिला हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर यहां आवंटित किया है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से श्रेष्ठ 32 खिलाड़ी चयन ट्रायल के उपरांत शिविर में शामिल की गईं हैं।
प्रशिक्षण शिविर के मुख्य कोच रेलवे के सचिन चौधरी, एम कार्थिकेयन गुजरात साईं, संध्या रेलवे, मनीषा चौधरी राजस्थान साईं प्रशिक्षक के तौर पर व सहायक प्रशिक्षक के रूप में अंकित को शामिल किया गया है।
हैनीना सीन, दीपा देवी, सुषमा, मोनिका, ज्योति शुक्ला, मोनिका (सभी इंडियन रेलवे), निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर, भावना, शालिनी ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, विपन प्रीत कौर, मिताली शर्मा (सभी हिमाचल प्रदेश), मनदीप कौर, पूजा रानी, राजवंत कौर, हरविंदर कौर, मनिंदर कौर, बनिता शर्मा (सभी पंजाब), एकता शर्मा, स्वर्णिमा जायसवाल, तेजस्विनी सिंह (उत्तर प्रदेश), कीर्ति सिंह (तेलंगाना), रिंपी, आशा, प्रियंका, सोनिका (सभी हरियाणा), मनीषा कुमारी , ममोनी मोंडल (पश्चिम बंगाल), सदा राठौर (राजस्थान)।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed