विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Illegal cut became fatal on the highway

Ayodhya News: हाईवे पर जानलेवा बने अवैध कट

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jan 2023 07:30 AM IST
Illegal cut became fatal on the highway
मवई चौराहे पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने हाइवे पर बना अवैध कट।-संवाद - फोटो : FAIZABAD
अयोध्या। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसनेही घाट से अयोध्या सरयू पुल तक लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार हाईवे के डिवाइडर को तोड़कर अवैध कट बना रखे हैं। जानलेवा हादसों का कारण बनने वाले इन अवैध कटों पर रोक लगाने को लेकर एनएचएआई प्रशासन बेबस बना है। इस रूट पर बाराबंकी की सीमा से लेकर सरयू पुल तक करीब 76 किमी की दूरी में 50 से भी अधिक स्थानों पर लोगों ने अपनी सुविधानुसार अवैध कट बना रखे हैं। जो जानलेवा हादसों का कारण बन रहे हैं।

कुछ स्थानों पर हादसों के बाद एचएचएआई ने इन अवैध कटों को बंद भी कराया और कई जगह बैरिकेडिंग भी कराई लेकिन बाद में लोगों ने अपनी सुविधा के लिए इसे पुन: खोल लिया। बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने अब इन अवैध कटों को तत्काल बंद कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 50 स्थानों पर अवैध कट बने हैं। बाराबंकी सीमा में रामसनेहीघाट पुल से लेकर कोतवाली रुदौली के लोहिया पुल तक सबसे ज्यादा अवैध कट हाइवे पर नजर आते हैं। इससे अचानक हाइवे पर आने वाले बाइक सवार और साइकिल सवार आए दिन हादसों की चपेट में आते हैं।

टोल मैनेजर आशु सिंह भदौरिया बताते हैं कि टोल प्लाजा के दोनों तरफ कट बने हुए हैं। टोल बचाने के चक्कर में लाग इस रास्ते से गांव के अंदर होकर निकल जाते हैं। इसे कई बार बंद कराने का प्रयास भी किया गया लेकिन कुछ समय बाद फिर इसे प्रयोग में ले आया जाता है। विरोध करने पर मारपीट तक की स्थिति बन जाती है।
पेट्रोल पंप जाने को बनाया कट
-थाना पटरंगा क्षेत्र के बाकरपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कट बना लिया है। यहां से दिन भर दो व चार पहिया वाहन के साथ पैदल लोग सड़क पार कर पेट्रोल पंप तक जाते हैं। यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।
काट दी लोहे की टीन
मवई थाना अंतर्गत महाराज तालगांव के समीप बीच हाईवे पर बना अवैध कट आए दिन हो रहे सड़क हादसों का सबब बना है। इस कट के पास दो वर्ष पहले बड़ा हादसा भी हुआ था। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद एनएचआई ने इसके दोनों तरफ लोहे की टीन लगवा कर कट को बंद कराया था लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने फिर अवैध कट बनाकर आवागमन शुरू कर दिया।
डिवाइडर काटकर पहुंच रहे बैंक
-मवई चौराहा पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने डिवाइडर को काटकर अवैध कट बना दिया गया है। दिन भर सैकड़ों लोग इस कट से होकर बैंक आते जाते रहते हैं। पटरंगा थाना क्षेत्र के बीपी मवई पेट्रोल पंप, जरायल कला बाजार के सामने, गनौली पेट्रोल पंप के सामने, रुदौली कोतवाली के लोहिया पुल और रौजागांव के बीच में भी करीब आधा दर्जन स्थानों पर अवैध कट बने हुए हैं।
विज्ञापन
तहसीनपुर टोल प्लाजा पर दोनों तरफ कट
-सोहावल क्षेत्र के अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा के दोनों तरफ अवैध कट बना रखे हैं । यहां से लोग जान जोखिम में डालकर गाड़ी पार करते हैं। रौनाही थाना के सामने अवैध कट बनाया गया था। जिस पर बैरिकेडिंग भी कराई गई। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर हाईवे पार कर रहे हैं।
आरटीओ कार्यालय के सामने
थाना कैंट अंतर्गत हाईवे किनारे स्थित आरटीओ कार्यालय के सामने भी लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से व्यस्त हाइवे पर अवैध कट बना लिया है। जिस स्थान पर कट बना है वहां पर ओवरब्रिज खत्म होने के कारण वाहनों की स्पीड तेज रहने आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
हाईवे पर बने अवैध कटों को बंद कराया जाता है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा इसे दोबारा खोल लिया जाता है। अयोध्या की सीमा पर हाईवे पर बने अवैध कटों को चिन्हित कर उन्हें पुन: दुरुस्त कर बंद कराया जाएगा। इसके लिए स्थानीय लोगों को भी जागरूक बनाया जाएगा ताकि उनकी छोटी सी गलती किसी बड़े जानलेवा हादसे का कारण न बने। शैलेंद्र कुमार सिंह, कंसलटेंट मैनेजर एनएचएआई
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें