बैंक में रुपया जमा करने आए चरावां निवासी शराब व्यवसायी की बाइक की डिग्गी से मंगलवार दोपहर उचक्कों ने साढ़े तीन लाख रुपए निकाल लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
चरावां निवासी शराब व्यवसायी धंजुलाल जायसवाल मंगलवार दोपहर शराब और ईट-भट्ठे का साढ़े तीन लाख रुपया एसबीआई की शाखा में जमा करने बाइक से आया हुआ था। व्यवसायी ने बताया कि बैंक में सर्वर डाउन था और तकनीकी समस्याओं के चलते रुपयों की जमा व निकासी नहीं हो रही थी।
इसके लिए उन्होंने बैंक मैनेजर से भी बात की लेकिन समस्या के समाधान तक उन्होंने भी रुपयों को जमा करने में असमर्थता जताई। जिसके बाद वह बाइक लेकर बाजार की ओर चला गया और एक चाय की दुकान के पास बाइक खड़ी कर चाय पीने लगा। इसी बीच किसी उचक्के ने उनकी बाइक की डिग्गी से साढे़ तीन लाख रुपया पार कर दिया।
व्यवसायी जब चाय पीकर बाइक के पास पहुंचा जो उसने देखा कि डिग्गी खुली थी और उसमें रखा साढे़ तीन लाख रुपया गायब था। व्यवसायी ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक शाखा में पड़ताल की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। कोतवाल सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कराई जा रही है। जरूरत पड़ने पर बैंक की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी।