विज्ञापन

अयोध्या

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Ayodhya News : मणिरामदास छावनी की धर्मशाला में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, बिहार से अयोध्या आया था परीक्षा देने

बिहार से अयोध्या परीक्षा देने आए युवक का बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव जिस धर्मशाला में मिला है वह मणिरामदास की छावनी से संबद्ध बताई जा रही है। पुलिस ने धर्मशाला धर्म मंडप का कमरा तोड़ा तो देखा युवक का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है। फोरेंसिक टीम बुलाकर पुलिस ने पूरे कमरे को खंगाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मणिराम दास छावनी की धर्मशाला धर्म मंडप में पांच दिन पहले समस्तीपुर बिहार का रहने वाला पीयूष प्रभाकर अयोध्या के किसी स्कूल में परीक्षा देने की बात करके रुका था। धर्मशाला की गुरुवार सुबह सफाई कर रहे सफाईकर्मी को कमरे से बदबू का अहसास हुआ तो उसने धर्मशाला संचालक को सूचना दी। धर्मशाला संचालक ने पुलिस को बताया। सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी, कोतवाल देवेंद्र पांडेय, नयाघाट प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित पहुंचे।

पुलिस बल ने दरवाजा तोड़ा तो पीयूष प्रभाकर जो समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है अपने बिस्तर पर ही मृत पाया गया। कमरे की खिड़की व पंखा बंद था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मणिरामदास छावनी के संत आनंद शास्त्री ने बताया कि युवक परीक्षा देने के बाद अयोध्या घूमने के उद्देश्य से धर्मशाला में रुका था। वह स्नातक वर्ग का छात्र था। बताया कि हमारी धर्मशाला में निशुल्क आवास दिया जाता है।

एसपीसिटी अयोध्या, विजय पाल सिंह ने बताया कि कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना दी गई है। जांच करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें

अयोध्या: मस्जिद के सामने आपत्तिजनक वस्तुएं फेंककर दंगा भड़काने की कोशिश करने वाले तीन और गिरफ्तार

बीते 26/27 अप्रैल की रात में शहर में मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक वस्तुएं फेंककर दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। मामले का शीघ्रता से अनावरण करने के लिए शासन से घोषित किए गए एक लाख रुपए के ईनाम को भी आईजी व एसएसपी ने पुलिस टीम को वितरित किया।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 26/27 अप्रैल की रात में शहर के कश्मीरी मोहल्ला, टाटशाह मस्जिद, घोसियाना रामनगर मस्जिद, ईदगाह सिविल लाइन एवं गुलाबशाह दरगाह जेल के पीछे आपत्तिजनक वस्तु, पोस्टर व धार्मिक पुस्तक की प्रति डालकर दंगा फैलाने की कोशिश की गई थी।

मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, तीन आरोपी फरार चल रहे थे। जबकि तीन आरोपी शरदचंद्र मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा निवासी अंगूरीबाग, सुशील कुमार यादव निवासी तोपपुर सहादतगंज व अनिल कुमार चौहान उर्फ पप्पू निवासी कुम्हार मंडी, सहादतगंज फरार चल रहे थे।

इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थीं और पुलिस महानिरीक्षक की ओर से इन सभी लोगों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। बताया कि फरार चल रहे तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह 10:40 बजे देवकाली बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, पुलिस द्वारा शीघ्रता से घटना का अनावरण करने व शांति व्यवस्था रखने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस टीम को एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा किया था, जिसे विशेष वाहक भेजकर प्राप्त किया गया था। बुधवार को ही पुलिस लाइंस सभागार में पुलिस टीम को आईजी कवींद्र प्रताप सिंह व एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुरस्कार प्रदान किया।
... और पढ़ें

अयोध्या: खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या

अयोध्या में खेत में रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। उसका शव झोपड़ी से 100 मीटर दूर पगडंडी पर पड़ा मिला है।

सुबह पत्नी के खेत पर पहुंचने के बाद वारदात की जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली रुदौली के ग्राम बहरास में बीती रात चेतन लाल पुत्र मोहनलाल (54) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। कोतवाली रूदौली पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है।

चेतन लाल 20 वर्ष पहले पारवारिक विवाद के चलते पिता की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या के मामले की पैरवी कर रहा था। पुलिस इनके पिता की हत्या में शामिल अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वह गांव से बाहर खेत में लेटा था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
... और पढ़ें

Ludhiana News: फैजाबाद के सोनू अली की लुधियाना में हत्या, हलवाई की दुकान पर कहासुनी के बाद दोस्त ने ली जान

पंजाब के लुधियाना शहर के ग्यासपुरा इलाके में हलवाई की दुकान पर सामान लेने आए दो दोस्तों में किसी बात पर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के गले पर चाकुओं से कई वार कर दिए। इसके बाद गले से खून निकालने लगा और दोस्त की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन छह की पुलिस पहुंची।

मूलरूप से फैजाबाद यूपी निवासी सोनू अली ग्यासपुरा के गुरु अमरदास कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। बुधवार को हलवाई की दुकान पर अपने साथी के साथ कुछ सामान लेने पहुंचा। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले शराब पी। इस दौरान दोनों की हलवाई की दुकान पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट पर बदल गई। इस दौरान सोनू पर उसके दोस्त ने चाकू से गले पर कई वार कर दिए। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

एसएचओ सतवंत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है।
... और पढ़ें
मृतक की फाइल फोटो और जांच करती पुलिस। मृतक की फाइल फोटो और जांच करती पुलिस।

Ayodhya: भरतकुंड मंदिर के महंत की पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर हत्या, करवाचौथ का सामान लेने जा रही थी

अयोध्या जिले में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित भरत कुंड के प्राचीन भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत की पत्नी की मंदिर के निकट ही लोहे के रॉड से हमला करके दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उस समय वह हत्या आरोपी की पत्नी को ही चावल का आटा देने गई थी। मौके पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने घर में ही छिपे हत्या आरोपी को गिरफ्तार करके हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है। सभी मठ-मंदिरों में सन्नाटा पसर गया है।

पुलिस को दी तहरीर में मृतका यशोदा देवी (63) पत्नी महंत हनुमान दास के बेटे अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि प्राचीन भरत-हनुमान मिलन मंदिर के बगल कल्याण भदरसा मजरे बरैया गांव के निवासी पवन पांडे (44) का मंदिर के बगल में मकान है। जिसमें वह परिवार के साथ रहता है। पवन पांडे की पत्नी ने हमारी माता यशोदा देवी से करवाचौथ व्रत के लिए चावल का आटा मांगा था। जिसे देने के लिए वह गुरुवार सुबह करीब आठ बजे उसके घर गई थीं। जहां पवन पांडेय ने मां के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर आंगन में ही हत्या कर दी। सूचना पाते ही जब तक लोग मौके पर पहुंचे, उनकी मौत हो चुकी थी।

प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह ने बताया कि पवन का पति-पत्नी के बीच दो दिन से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उसके घर में खाना भी नहीं बना था। पत्नी के करवाचौथ व्रत पर घर में चावल का आटा देख गुस्साए पवन पांडे ने लोहे की रॉड से प्रहार करके यशोदा देवी की हत्या कर दी। हत्या आरोपी पवन पांडे को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अरविंद कुमार तिवारी की तहरीर पर हत्या आरोपी पवन पांडे के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। 
... और पढ़ें

Ayodhya: स्कूल जा रही दो सगी बहनों से शोहदों ने सरेआम की छेड़छाड़, तीन दबोचे गए

नगर कोतवाली क्षेत्र के रीडगंज के निकट गुरुवार सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही दो नाबालिग सगी बहनों से बाइक सवार तीन किशोरों ने दुस्साहस करते हुए सरेआम छेड़छाड़ कर दी। ई-रिक्शा चालक ने विरोध किया तो उससे भी अभद्रता करने लगे। इस बीच स्थानीय लोगों ने छेड़छाड़ कर रहे तीन किशोरों में से एक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि, दो किशोर भागने में सफल रहे। बालिकाओं की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात किशोर के खिलाफ केस दर्ज करके शेष दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित किया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली बालिकाओं की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 13 व 12 वर्ष की दो पुत्रियां साहबगंज क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय की छात्रा हैं। गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे वह ई-रिक्शा से स्कूल के लिए निकली थीं। इस बीच वह रीडगंज चौराहे के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने ई-रिक्शा को रोकवा लिया और दोनों बहनों को जबरदस्ती ई-रिक्शा से उतरवाकर उनसे छेड़छाड़ करने लगे। ई-रिक्शा चालक ने विरोध किया तो उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

इस बीच ई-रिक्शा चालक ने धीरे से परिजनों को फोन से सूचित किया और छात्राओं की मां परिजनों के साथ भागते हुए मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों की मदद से एक किशोर को पकड़ लिया। जबकि, दो भागने में सफल रहे। मामले की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर वजीरगंज व लालबाग निवासी दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मधुबन सिंह ने बताया कि छात्राओं से बाइक सवार तीन किशोरों ने छेड़छाड़ की थी। छात्राओं की मां की तहरीर पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। शीघ्र ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। शोहदों पर कड़ी नजर रखने के लिए टीमें भी सक्रिय की जाएंगी।
... और पढ़ें

Ayodhya: सगी बहनों से दुष्कर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार, खजुरहट बाजार तिराहे से दबोचा

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनें आठ अगस्त की देर शाम बाजार से घर जा रही थीं, इस बीच तीन लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया था।

पीड़िता के पिता की तहरीर पर भाईलाल यादव, त्रिभुवन यादव निवासी हरिवंशपुर मंगारी, चौरे बाजार व एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। बताया कि आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दो टीम लगाई गई थी।

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुरुवार की दोपहर खजुरहट बाजार तिराहे से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छानबीन के दौरान महेंद्र यादव का नाम भी सामने आया था।
... और पढ़ें

Ayodhya News: सगी बहनों से गैंगेरेप के मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज

पुलिस की गिरफ्त में आए गैंगरेप के तीनों आरोपी।
अयोध्या जिले की कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, दलित एक्ट, मारने-पीटने, धमकी देने और गाली-गलौज करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़ित पक्ष व ग्रामीणों से पूछताछ किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित करके दबिश देना शुरू किया है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी पुत्री की उम्र 19 वर्ष है व छोटी पुत्री की उम्र करीब 14 वर्ष है। दोनों बहन सोमवार शाम को शेरपुर पारा बाजार गई थी। वहां से देर शाम करीब 7:30 बजे घर वापस लौट रही थी। रास्ते में पहले से मौजूद आरोपियों द्वारा दोनों पुत्रियों को खींचकर गन्ने के खेत में ले जाया गया। दुपट्टे से मुंह बांधकर दुष्कर्म किया गया।

आरोपियों ने दोनों बहनों को मारा-पीटा। जातिसूचक गाली देने के साथ धमकी भी दिया। काफी देर तक पुत्रियों के घर वापस न आने पर बाजार में खोजबीन और जानकारी की गई तो पता चला कि वह लोग एक घंटा पहले ही घर जा चुकी हैं। घर पहुंचने पर पीड़ित बेटियों ने अपनी मां को पूरी बात बताया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भाईलाल यादव, त्रिभुवन यादव निवासी हरिवंशपुर मंगारी चौरे बाजार व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, बताया गया कि शुरुआत में मंगलवार की सुबह पीड़िता के पिता ने चार आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दिया था। जबकि, शाम को तीन आरोपियों के संलिप्त होने के बारे बताया गया। 

घटना की सूचना के बाद मंगलवार को एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव करीब छह घंटे तक कोतवाली में बैठे रहे और विभिन्न पहलुओं की जांच-पड़ताल करते रहे। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात समेत तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपी घर से फरार हैं। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल और बयान की कार्यवाही शुरू की गई है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
... और पढ़ें

Ayodhya: प्रॉपर्टी डीलर व पूर्व बीडीसी सदस्य ने गोली मारकर की आत्महत्या, काफी समय से अवसाद में चल रहा था

पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सरियावां मजरे मिश्रौली गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर व पूर्व बीडीसी सदस्य ने रविवार सुबह अपने घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस को सूचित करते हुए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सरियावां के मजरे मिश्रौली निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य अफसर जावेद उर्फ सिप्पू (47) पुत्र अब्दुल वाहिद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह कुछ समय से किसी बात को लेकर अवसाद में चल रहा था। इस पर परिजनों ने उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर बगल में रहने वाले भाई के घर पर रख दी थी। तीन दिन पहले ही उक्त रिवॉल्वर वापस मांग कर लाया गया था। रविवार सुबह जब परिजन किसी कार्य में व्यस्त थे, इसी बीच कमरे से गोली चलने की आवाज आई। भागकर जब कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ जावेद पड़ा मिला। परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को सूचित कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक पूराकलंदर राजेश सिंह ने बताया कि युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह काफी समय से अवसाद में चल रहा था। अपने ही कमरे में उसने कनपटी पर अपने ही रिवॉल्वर से गोली मार ली थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है।
... और पढ़ें

Murder in Ayodhya: नाबालिग प्रेमी ने की थी शिक्षिका की हत्या, छुटकारा पाने के लिए की वारदात

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुरम कॉलोनी में हुए शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड का रविवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मृतका की कॉलोनी में ही रहने वाले उसके नाबालिग प्रेमी ने उससे छुटकारा पाने के लिए हत्या कर दी थी।

पुलिस लाइन सभागार में रविवार को घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मृतका का उसके ही मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग से करीब दो वर्ष पूर्व अवैध संबंध था।

पूर्व में आपस में विभिन्न स्थानों पर मिल चुके हैं। इस अवधि में मृतका के प्रेमी से कई बार विवाद भी हो चुका था। हाल ही में उसका फिर विवाद हुआ था और वह शिक्षिका से छुटकारा पाना चाह रहा था।

घटना वाले दिन जब शिक्षिका अपने पति व मां के साथ पहुंची तो आरोपी किशोर उसे घर के सामने ही खड़ा था। जैसे ही वह लोग गए आरोपी घर में घुस गया और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जब उसकी मौत हो गई तो अलमारी से जेवरात और नकदी भी चुरा लिया।

सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंची। कांफ्रेंस के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, शैलेंद्र कुमार गौतम आदि मौजूद रहे। डीआईजी ने घटना का खुलासा करने के लिए पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया।
... और पढ़ें

Ayodhya News: पुलिस के खुलासे पर शिक्षिका के परिजनों ने जताई आपत्ति, कहा- बिना किसी जांच के आरोप न लगाए जाएं

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम पुरम कालोनी में बीते एक जून को हुई शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या के बाद रविवार को पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर शिक्षिका के परिजनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। परिजनों ने ज्वेलरी बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार करने पर तो पुलिस की तारीफ की है लेकिन बगैर किसी साक्ष्य के आरोपी के कहने के आधार पर मृतका के अवैध संबंधों की बात से इंकार किया है और मामले की जांच करके साक्ष्य पेश करने की मांग की है।

सोमवार को श्रीराम पुरम कालोनी स्थित अपने आवास पर शिक्षिका के पिता सुरेश वर्मा ने कहा कि पुलिस ने जांच किया उससे संतुष्ट हैं। सामानों की जिस तरह से शिनाख्त कराई गई है और आरोपी को पकड़ा गया है, उससे भी पूरी तरह संतुष्ट हैं। लेकिन बाद में आरोपी के कहने के आधार पर बिटिया के चरित्र पर जो सवाल उठाया गया है, इससे हम सहमत नहीं हैं।

बिना किसी जांच के सिर्फ आरोपी के कहने से बिटिया पर आरोप न लगाएं उसकी विधिवत जांच कराई जाए और साक्ष्य मिलने पर ही बिटिया के चरित्र पर उंगली उठाई जाए। कहा कि चरित्रहीनता के साक्ष्य में कुछ भी दिखा दिया जाए, बिना किसी साक्ष्य के कोई आरोप न लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि आरोपी की मां भाजपा के महिला विंग की नेता हैं और वह विवेचना को प्रभावित कर रही हैं। मांग किया कि उन्हें पार्टी की सदस्यता से ही निष्कासित किया जाए। कहा कि ऐसा करके वह अपनी पार्टी का हित भी नहीं कर पाएंगी। कहा कि एडीजी फोरेंसिक आए थे तब उन्होंने कहा कि अकेले कोई भी ऐसी वारदात नहीं कर सकता है। उसे नाबालिग दिखाकर और अकेले बताकर हमारा केस कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मांग किया कि चरित्रहीनता के आरोप की निष्पक्षता से जांच कराई जाए। आरोपी की मां को केस को प्रभावित करने से रोका जाए। इस मौके पर मृतक शिक्षिका की मां भी मौजूद रहीं।
... और पढ़ें

Murder In Temple: ममेरे भाई ने ही की थी मंदिर में सो रहे युवक की हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया वारदात का खुलासा

अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना अंतर्गत भूआपुर देवगांव स्थित हनुमान मंदिर पर रात में सो रहे 35 वर्षीय युवक पंकज शुक्ला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मामले का खुलासा चंद कुछ घंटे के बाद ही हो गया। युवक की हत्या उसके ममेरे भाई गुल्लू ने ही की थी। हत्यारा ममेरा भाई गुल्लू मिश्रा गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या का खुलासा जिले के एसएसपी शैलेष पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि हत्या के पहले रात को पंकज और गुल्लू के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद गूल्लू ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके पहले हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

अमेठी जिले के अंगूरी थाना क्षेत्र के शिवरतनगंज गांव का रहने वाला पंकज शुक्ला पुत्र राज नारायण शुक्ला थाना क्षेत्र कुमारगंज के भूआपुर देवगांव में दो दिन पहले अपने ननिहाल श्याम नारायण मिश्रा के यहां आया हुआ था।

अत्यधिक गर्मी होने के कारण बीते शनिवार की देर रात वह हनुमान मंदिर में सोने के लिए चला गया जहां रात में धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मृतक ननिहाल में रह रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचित किया गया है।
... और पढ़ें

ATS court decision: आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले आफताब को सवा पांच साल कैद की सजा

शहर के कंघी टोला के रहने वाले एक युवक को लखनऊ की एटीएस कोर्ट ने सवा पांच साल कैद की सजा सुनाई है। उसके ऊपर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है।

दो मई 2017 को मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर यूपी एटीएस ने फैजाबाद शहर के कंघी टोला निवासी आईएसआई एजेंट आफताब को गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से लखनऊ व फैजाबाद सेना क्षेत्र से जुड़े नक्शे और फोन बरामद हुआ था।

आफताब को भारत में आईएसएसआई नेटवर्किंग की महत्वपूर्ण कड़ी माना गया था। उसकी निशानदेही पर देश के अलग-अलग हिस्सों से कई आईएसआई एजेंट गिरफ्तार किए गए थे। आईएसआई के जासूस आफताब को अब एटीएस कोर्ट ने 5 साल 3 महीने की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने आफताब पर 4800 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आफताब अली पाकिस्तानी दूतावास अधिकारी मेहरबान अली के भी संपर्क में था। आफताब के खाते में हवाला कारोबारी के जरिए करोड़ों की रकम जमा कराई गई थी। वह कराची में अपनी नानी से मिलने के बहाने दो बार पाकिस्तान भी गया था।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed