पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फैजाबाद। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 74.16 प्रतिशत शिक्षक मतदाताओं ने वोट डाले। सबसे अधिक हैरिंग्टनगंज बूथ पर 95 प्रतिशत और सबसे कम जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद बूथ पर 27 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रवीर सिंह यादव व एसएसपी केबी सिंह ने कहा कि मतदान सकुशल संपन्न हो गया है। मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा में मंगाया जा रहा है।
शिक्षक विधान परिषद सदस्य के चुनाव में जिले से मात्र दो हजार 92 वोटर थे, फिर भी मतदान की गति सुबह बेहद सुस्त रही। प्रत्याशियों के समर्थक बूथ से 100 मीटर दूर डटे रहे। जबकि चार जोनल व 11 मजिस्ट्रेट सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही बूथों पर भ्रमण करने लगे। कुल 13 बूथों पर मतदान की शुरुआत बेहद धीमी रही। सुबह आठ से 10 बजे के बीच मात्र 10 प्रतिशत मतदान हुआ। दो घंटे बाद भी हालात नहीं सुधरे, सिर्फ 22 प्रतिशत मतदान हो पाया था। मगर दिन ढलने के साथ ही वोटिंग बढ़ती गई। अपराह्न दो बजे तक 46 फीसदी और अंतिम समय शाम चार बजे तक मतदान 74.16 फीसदी पहुंच गया। पूरा बाजार बूथ पर कुल 111 मतों में 101 मत पड़े, जबकि मया बाजार में कुल 187 मतों में 141 शिक्षकों ने वोट डाले। जहां पर बीकापुर में एसडीएम ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र पूरे समय तक निगरानी करते रहे। बीकापुर में 203 मतदाताओं में मात्र 147 और तारुन में 174 मतदाताओं में मात्र 127 ने वोट डाले। जोनल मजिस्ट्रेट जयशंकर दुबे ने बताया कि दोपहर में सोहावल में 50 फीसदी मतदान हुआ, जबकि मसौधा में मात्र 25 फीसदी रहा, लेकिन दिन ढलने के साथ ही इसमें तेजी आ गई। मतदान की समाप्ति पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि कुल 74.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बताया कि सबसे अधिक मतदान हैरिंग्टनगंज में 95 फीसदी रिकॉर्ड हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान फैजाबाद नगर पालिका परिषद बूथ पर मात्र 27 फीसदी रहा। मतदान में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी कराई गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। कहीं अप्रिय घटना या मतदान में किसी तरह की बाधा पड़ने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने सभी बूथों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए थे।
फैजाबाद। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 74.16 प्रतिशत शिक्षक मतदाताओं ने वोट डाले। सबसे अधिक हैरिंग्टनगंज बूथ पर 95 प्रतिशत और सबसे कम जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद बूथ पर 27 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रवीर सिंह यादव व एसएसपी केबी सिंह ने कहा कि मतदान सकुशल संपन्न हो गया है। मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा में मंगाया जा रहा है।
शिक्षक विधान परिषद सदस्य के चुनाव में जिले से मात्र दो हजार 92 वोटर थे, फिर भी मतदान की गति सुबह बेहद सुस्त रही। प्रत्याशियों के समर्थक बूथ से 100 मीटर दूर डटे रहे। जबकि चार जोनल व 11 मजिस्ट्रेट सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही बूथों पर भ्रमण करने लगे। कुल 13 बूथों पर मतदान की शुरुआत बेहद धीमी रही। सुबह आठ से 10 बजे के बीच मात्र 10 प्रतिशत मतदान हुआ। दो घंटे बाद भी हालात नहीं सुधरे, सिर्फ 22 प्रतिशत मतदान हो पाया था। मगर दिन ढलने के साथ ही वोटिंग बढ़ती गई। अपराह्न दो बजे तक 46 फीसदी और अंतिम समय शाम चार बजे तक मतदान 74.16 फीसदी पहुंच गया। पूरा बाजार बूथ पर कुल 111 मतों में 101 मत पड़े, जबकि मया बाजार में कुल 187 मतों में 141 शिक्षकों ने वोट डाले। जहां पर बीकापुर में एसडीएम ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र पूरे समय तक निगरानी करते रहे। बीकापुर में 203 मतदाताओं में मात्र 147 और तारुन में 174 मतदाताओं में मात्र 127 ने वोट डाले। जोनल मजिस्ट्रेट जयशंकर दुबे ने बताया कि दोपहर में सोहावल में 50 फीसदी मतदान हुआ, जबकि मसौधा में मात्र 25 फीसदी रहा, लेकिन दिन ढलने के साथ ही इसमें तेजी आ गई। मतदान की समाप्ति पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि कुल 74.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बताया कि सबसे अधिक मतदान हैरिंग्टनगंज में 95 फीसदी रिकॉर्ड हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान फैजाबाद नगर पालिका परिषद बूथ पर मात्र 27 फीसदी रहा। मतदान में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी कराई गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। कहीं अप्रिय घटना या मतदान में किसी तरह की बाधा पड़ने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने सभी बूथों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए थे।