रामनगर। रौनाही थाना क्षेत्र के गोरईयादेव मंदिर के महंत सीतारामदास ने मंदिर पर धावा व लूट के प्रयास का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस किसी घटना से इंकार कर रही है।
मंदिर के महंत सीतारामदास ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि गुरुवार की मध्य रात्रि कई लोग मंदिर के पिछवाड़े पहुंचे और दरवाजा खोलने को कहा। ताला तोड़ने का भी प्रयास किया गया। लाउड स्पीकर से हल्ला-गोहार मचाने पर गांववालों की आहट सुनकर बदमाश भाग गये। फोन से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सत्तीचौरा चौकी प्रभारी बालकृष्ण शुक्ल ने मौका-मुआयना किया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने वार्ता कर एसएसपी से सुरक्षा की मांग की गयी है। वहीं रौनाही थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि कुछ मंदिर के भीतर का विवाद है। घटना के समय उधर पुलिस की गश्त थी। ऐसी कोई बात नजर नहीं आयी है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
रामनगर। रौनाही थाना क्षेत्र के गोरईयादेव मंदिर के महंत सीतारामदास ने मंदिर पर धावा व लूट के प्रयास का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस किसी घटना से इंकार कर रही है।
मंदिर के महंत सीतारामदास ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि गुरुवार की मध्य रात्रि कई लोग मंदिर के पिछवाड़े पहुंचे और दरवाजा खोलने को कहा। ताला तोड़ने का भी प्रयास किया गया। लाउड स्पीकर से हल्ला-गोहार मचाने पर गांववालों की आहट सुनकर बदमाश भाग गये। फोन से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सत्तीचौरा चौकी प्रभारी बालकृष्ण शुक्ल ने मौका-मुआयना किया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने वार्ता कर एसएसपी से सुरक्षा की मांग की गयी है। वहीं रौनाही थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि कुछ मंदिर के भीतर का विवाद है। घटना के समय उधर पुलिस की गश्त थी। ऐसी कोई बात नजर नहीं आयी है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।