फैजाबाद। इंदौर से पटना जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के स्लीपर कोच में बेटिकट मिलने पर एक बीमार यात्री की टिकट परीक्षकों और यात्रियों जमकर धुुनाई की। आरोप है कि उसने चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठे एक यात्री का जूता चुराया था। बाराबंकी में उतरना चाहा तो उतरने नहीं दिया गया। उसे फैजाबाद तक बारी-बारी पीटा जाता रहा। फैजाबाद में उसे प्लेटफार्म पर ढकेल दिया गया। मुंह, हाथ और शरीर में चोट खाए व्यक्ति ने इसकी तहरीर जीआरपी को दी है। पुलिस ने चोट खाए व्यक्ति का मेडिकल कराया है। पिटा व्यक्ति कहां जा रहा था? कुछ नहीं बता सका।
जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि पिटे व्यक्ति विनयराज सिंह, निवासी राजीव नगर घोसियाना, थाना सदर बाजार, लखनऊ ने इस बारे में थाने में तहरीर दी है।
तहरीर के अनुसार वह इंदौर-पटना के स्लीपर कोच में चारबाग से बैठा। उसके पास टिकट नहीं था। इस कोच में किसी का जूता चोरी हो गया। उस पर चोरी का आरोप लगाकर यात्रियों ने पीटा। ट्रेन से उतरना चाहा तो उतरने नहीं दिया। इस बीच ट्रेन चल पड़ी। बाद में ट्रेन के दो टीटीई कोच में पहुंचे। टिकट न होने व चोरी की बात सुनकर उन्होंने भी बुरी तरीके से पीटा। उसे बाराबंकी में उतरने नहीं दिया गया। बीच-बीच में उसे ‘जूता चोर’ कहकर पीटा जाता रहा। फैजाबाद में ट्रेन से नीचे ढकेल दिया गया। प्रभारी के अनुसार घायल पड़े विनयराज को सिपाहियों की मदद से थाने पर लाया गया। तहरीर पर उसका मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद वाराणसी स्टाफ के टीटी-यात्रियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी। उधर थाने में फर्श पर पड़ा और देखने में बीमार लग रहा विनयराज यह नहीं बता सका कि वह बेटिकट क्यों व कहां जा रहा था? प्लेटफार्म पर जाने और स्लीपर कोच में सवार होने की वजह भी वह नहीं बता सका।
फैजाबाद। इंदौर से पटना जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के स्लीपर कोच में बेटिकट मिलने पर एक बीमार यात्री की टिकट परीक्षकों और यात्रियों जमकर धुुनाई की। आरोप है कि उसने चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठे एक यात्री का जूता चुराया था। बाराबंकी में उतरना चाहा तो उतरने नहीं दिया गया। उसे फैजाबाद तक बारी-बारी पीटा जाता रहा। फैजाबाद में उसे प्लेटफार्म पर ढकेल दिया गया। मुंह, हाथ और शरीर में चोट खाए व्यक्ति ने इसकी तहरीर जीआरपी को दी है। पुलिस ने चोट खाए व्यक्ति का मेडिकल कराया है। पिटा व्यक्ति कहां जा रहा था? कुछ नहीं बता सका।
जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि पिटे व्यक्ति विनयराज सिंह, निवासी राजीव नगर घोसियाना, थाना सदर बाजार, लखनऊ ने इस बारे में थाने में तहरीर दी है।
तहरीर के अनुसार वह इंदौर-पटना के स्लीपर कोच में चारबाग से बैठा। उसके पास टिकट नहीं था। इस कोच में किसी का जूता चोरी हो गया। उस पर चोरी का आरोप लगाकर यात्रियों ने पीटा। ट्रेन से उतरना चाहा तो उतरने नहीं दिया। इस बीच ट्रेन चल पड़ी। बाद में ट्रेन के दो टीटीई कोच में पहुंचे। टिकट न होने व चोरी की बात सुनकर उन्होंने भी बुरी तरीके से पीटा। उसे बाराबंकी में उतरने नहीं दिया गया। बीच-बीच में उसे ‘जूता चोर’ कहकर पीटा जाता रहा। फैजाबाद में ट्रेन से नीचे ढकेल दिया गया। प्रभारी के अनुसार घायल पड़े विनयराज को सिपाहियों की मदद से थाने पर लाया गया। तहरीर पर उसका मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद वाराणसी स्टाफ के टीटी-यात्रियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी। उधर थाने में फर्श पर पड़ा और देखने में बीमार लग रहा विनयराज यह नहीं बता सका कि वह बेटिकट क्यों व कहां जा रहा था? प्लेटफार्म पर जाने और स्लीपर कोच में सवार होने की वजह भी वह नहीं बता सका।