रुदौली। ग्राम दानियालपुर मजरे दशरथमऊ में दुराचार पीड़िता के घर आरोपियों ने हमला बोल दिया। पति ने शोर मचा दिया, जिसके चलते हमलावर मौके से भागने को विवश हुए। पीड़िता घर-बार छोड़कर गांव से पलायन कर चुकी है। हमले की शिकायत पुलिस से की गई है। बताया गया कि 23 मई की शाम गांव के दक्षिण ओर शौच के लिए गई शंभूदयाल की पत्नी सुमन (दोनों परिवर्तित नाम) को गांव के धर्मेंद्र ने हवस का शिकार बनाया था। शिकायत पर कोतवाल समेत हल्का दारोगा ने मामले को फर्जी बताकर उसे भगा दिया था। एसएसपी से फरियाद के बाद पुलिस को फटकार लगी और 25 मई को रिपोर्ट दर्ज की गई वह भी महिला थाना पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल कराये जाने के बाद। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
रुदौली। ग्राम दानियालपुर मजरे दशरथमऊ में दुराचार पीड़िता के घर आरोपियों ने हमला बोल दिया। पति ने शोर मचा दिया, जिसके चलते हमलावर मौके से भागने को विवश हुए। पीड़िता घर-बार छोड़कर गांव से पलायन कर चुकी है। हमले की शिकायत पुलिस से की गई है। बताया गया कि 23 मई की शाम गांव के दक्षिण ओर शौच के लिए गई शंभूदयाल की पत्नी सुमन (दोनों परिवर्तित नाम) को गांव के धर्मेंद्र ने हवस का शिकार बनाया था। शिकायत पर कोतवाल समेत हल्का दारोगा ने मामले को फर्जी बताकर उसे भगा दिया था। एसएसपी से फरियाद के बाद पुलिस को फटकार लगी और 25 मई को रिपोर्ट दर्ज की गई वह भी महिला थाना पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल कराये जाने के बाद। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।