शुजागंज। कोतवाली पुलिस के पास शुक्रवार की सुबह पहुंचे एक शख्स ने ट्रैक्टर लूटे जाने की बात कहकर पुलिस में हलचल मचा दी। हालांकि लखनऊ से पहुंचे डिपो मालिक ने पुलिस को ट्रैक्टर चोरी जाने की तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
सुबह सीतापुर जिले का रहने वाला विद्यासागर नामक एक व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा। उसने बताया कि गुरुवार को वह लखनऊ अमौसी हवाई अड्डे के पास स्थित डिपो से एक स्वराज 834 ट्रैक्टर सिद्धार्थनगर स्थित ट्रैक्टर एजेंसी पहुंचाने के लिये चला था। रात लगभग साढ़े नौ बजे रुदौली कोतवाली क्षेत्र में तकिया के पास वाहन सवार लोगों ने उसका ट्रैक्टर छीन लिया और उसे बंधक बनाने के बाद जरवल रोड पर छोड़ फरार हो गये। पुलिस ने लखनऊ से डिपो मालिक गजेंद्र सिंह को भी बुला लिया। पूछताछ में चालक बयान बदलने लगा तो पुलिस को शक हुआ। तहरीर में डिपो मालिक गजेंद्र सिंह ने बतया कि चालक मखवापुर के पास स्थित एक ढ़ाबे पर चाय पीने गया था। वापस लौटा तो मौके से ट्रैक्टर गायब था। कोतवाल वाईपी सिंह ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।