पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अयोध्या। ...आखिरकार मोदी लहर कामयाब हुई। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने फैजाबाद संसदीय सीट पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की।
भाजपा का वोट शेयर बढ़ने के बावजूद सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आनंद सेन ने हर इलाके में कड़ी टक्कर दी। पिछले लोकसभा चुनाव में 2 लाख 82 हजार 995 का अंतर इस बार घटकर 65 हजार 477 मत रह गया।
भाजपा के विधायक भी हर चरण में कड़े इम्तिहान देते दिखे। अयोध्या, रुदौली और बीकापुर से जैसे-तैसे पास हो गए, मगर मिल्कीपुर क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा।
लोकसभा चुनाव में फैजाबाद संसदीय सीट में शामिल पांच विधानसभा क्षेत्र अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली और बाराबंकी जिले की दरियाबाद सीट पर छह मई को वोट डाले गए थे।
13 प्रत्याशी मैदान में थे। 10,87,121 मत पड़े थे, जिसमें ईवीएम के जरिए 10,85,766 और पोस्टल वोट के जरिए 1,355 मतदान हुए थे।
बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा घेरे में सुबह 8 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। पहले पोस्टल वोट गिने गए, फिर चक्रवार 14-14 टेबल पर ईवीएम खुलती गईं।
पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में एकतरफा भाजपा के लल्लू सिंह ने जहां 4 लाख 91 हजार 761 मत पाकर ऐतिहासिक 2 लाख 82 हजार 995 मतों से सपा के मित्रसेन यादव को हराया था।
पर इस बार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से लल्लू को शुरू से अंत तक कड़ी टक्कर मिली। हर विधानसभा सीट पर भाजपा के जीत का अंतर कम हुआ।
हाल यह रहा कि सपा प्रत्याशी आनंदसेन के गृह क्षेत्र मिल्कीपुर विधानसभा सीट में भाजपा को करीब 7,599 मतों से हार का मुंह का देखना पड़ा।
हालांकि को 2014 में भाजपा का वोट शेयर 48.08 प्रतिशत से बढ़कर इस बार 48.66 फीसदी रहा। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 5,029,21 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के आनंदसेन को 4,63,544 मत मिले।
इस तरह से लल्लू सिंह ने 65,477 मतों से जीत दर्ज कर फैजाबाद सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री पहले चरण से मुख्य लड़ाई से बाहर हो गए।
उन्हें महज 53,386 वोट मिले, जो मात्र कुल वोट का शेयर का 4.91 प्रतिशत रहा। जमानत बचाने के लिए मतदान का 1/6 वोट पाना अनिवार्य होता है, इस लिहाज से कांग्रेस समेत बाकी सभी 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है।
29 बूथों पर वीपीपैट से मतगणना के कारण देरी हो रही है। फाइनल परिणाम में देरी होगी, लेकिन चुनाव आयोग को शेष परिणाम भेजकर ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
अयोध्या। ...आखिरकार मोदी लहर कामयाब हुई। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने फैजाबाद संसदीय सीट पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की।
भाजपा का वोट शेयर बढ़ने के बावजूद सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आनंद सेन ने हर इलाके में कड़ी टक्कर दी। पिछले लोकसभा चुनाव में 2 लाख 82 हजार 995 का अंतर इस बार घटकर 65 हजार 477 मत रह गया।
भाजपा के विधायक भी हर चरण में कड़े इम्तिहान देते दिखे। अयोध्या, रुदौली और बीकापुर से जैसे-तैसे पास हो गए, मगर मिल्कीपुर क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा।
लोकसभा चुनाव में फैजाबाद संसदीय सीट में शामिल पांच विधानसभा क्षेत्र अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली और बाराबंकी जिले की दरियाबाद सीट पर छह मई को वोट डाले गए थे।
13 प्रत्याशी मैदान में थे। 10,87,121 मत पड़े थे, जिसमें ईवीएम के जरिए 10,85,766 और पोस्टल वोट के जरिए 1,355 मतदान हुए थे।
बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा घेरे में सुबह 8 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। पहले पोस्टल वोट गिने गए, फिर चक्रवार 14-14 टेबल पर ईवीएम खुलती गईं।
पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में एकतरफा भाजपा के लल्लू सिंह ने जहां 4 लाख 91 हजार 761 मत पाकर ऐतिहासिक 2 लाख 82 हजार 995 मतों से सपा के मित्रसेन यादव को हराया था।
पर इस बार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से लल्लू को शुरू से अंत तक कड़ी टक्कर मिली। हर विधानसभा सीट पर भाजपा के जीत का अंतर कम हुआ।
हाल यह रहा कि सपा प्रत्याशी आनंदसेन के गृह क्षेत्र मिल्कीपुर विधानसभा सीट में भाजपा को करीब 7,599 मतों से हार का मुंह का देखना पड़ा।
हालांकि को 2014 में भाजपा का वोट शेयर 48.08 प्रतिशत से बढ़कर इस बार 48.66 फीसदी रहा। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 5,029,21 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के आनंदसेन को 4,63,544 मत मिले।
इस तरह से लल्लू सिंह ने 65,477 मतों से जीत दर्ज कर फैजाबाद सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री पहले चरण से मुख्य लड़ाई से बाहर हो गए।
उन्हें महज 53,386 वोट मिले, जो मात्र कुल वोट का शेयर का 4.91 प्रतिशत रहा। जमानत बचाने के लिए मतदान का 1/6 वोट पाना अनिवार्य होता है, इस लिहाज से कांग्रेस समेत बाकी सभी 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है।
29 बूथों पर वीपीपैट से मतगणना के कारण देरी हो रही है। फाइनल परिणाम में देरी होगी, लेकिन चुनाव आयोग को शेष परिणाम भेजकर ऑनलाइन कर दिए गए हैं।