जसवंतनगर। इटावा-कानपुर हाईवे पर सराय भूपत रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह आलू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक के हाईवे पर पलटने से पौन घंटे तक जाम लगा रहा। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। मृतक के परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया पर पुलिस ने समझाकर शांत कर दिया।
जसवंतनगर के गांव रामनगर सीपुरा निवासी जितेंद्र सिंह (40) कार से चाचा जय सिंह की बेटी की चौथी लेने पक्काताल भरथना जा रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे आगरा की ओर से आ रहे आलू से लदे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया।
हादसे में कार सवार जितेंद्र और चालक नफीस (50) निवासी शाहगंज इटावा दब गए। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे जितेंद्र और नफीस को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा गया। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया।
सीओ सिटी अमित कुमार सिंह व सीओ जसवंतनगर अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। हादसा होने के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी से कार व ट्रक को हटवाया, तब यातायात चालू हो सका। पुलिस से सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी आ गए और उन्होंने हाईवे पर जाम लगने का प्रयास किया। लेकिन अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नफीस का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।