इटावा। जसवंतनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी जेबी सिंह ने की। समाधान दिवस में 65 शिकायतें आई जिसमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। तालाब पर प्रधान का कब्जा को लेकर शिकायत की गई। वहीं ऐसे भी फरियादी रहे जिन्होंने एक से अधिक बार शिकायत की लेकिन निस्तारण नहीं हो सका।
कस्बा के मोहल्ला लुधपुरा की मंजू देवी पत्नी नेम सिंह प्रार्थी ने शिकायत की गाटा संख्या 30 की जमीन उन्होंने खरीदी थी वे लगातार तहसील दिवसों में शिकायत करती चली आई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने उसकी सुध नहीं ली है।
शिकोहाबाद की रहने वाली लच्छो देवी पत्नी निहाल सिंह ने शिकायत की कि उन्होंने तीन बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन कैलोखर गांव में स्थिति है वे जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रही है विपक्षी जमीन का बैनामा कर देने के बावजूद भी जमीन नहंी छोड़ रहे ।
महलई के प्रभात दुबे का कहना है कि गांव मेें तालाब पर प्रधान तथा उसके परिजनों के कब्जे है। इसकी लगभग एक वर्ष से लगातार तहसील दिवस में तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के बाद भी आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुर्ह है जबकि कागजों पर प्रशासनिक अधिकारी कब्जा हटाने की बात लिख रहे हैं।
ग्राम नगला भिखन के कुलदीप कुमार शाक्य ने प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राम पंचायत के मजरों में मच्छरों की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्रशासन से गांव में लार्वा छिड़कने की बात कही है।
नगला गिरधारी के रमेश चंद्र पुत्र रामस्वरूप अन्य एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने शौचालय का पैसा दिलवाने की मांग की। उनका कहना था कि प्रधान के कहने से शौचालय बना लिये थे और उनका लिस्ट में नाम भी था, मगर प्रधान व सचिव उनकी चैक नहीं दे रहे हैं ।
ग्राम खेड़ा बुजुर्ग में जवाहर लाल नेहरु माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक साधना सिंह तथा मंत्री संजय सिंह ने शिकायत की है कि विद्यालय के प्रशासनिक भवन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। समाधान दिवस में जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कहा कि जिस विभाग की शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ है वे अपूर्ण हैं। डीएसओ तथा डीपीआरओ के यहां शिकायतों की अधिकता है जबकि उनका निपटारा नहीं हुआ है।
इटावा। जसवंतनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी जेबी सिंह ने की। समाधान दिवस में 65 शिकायतें आई जिसमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। तालाब पर प्रधान का कब्जा को लेकर शिकायत की गई। वहीं ऐसे भी फरियादी रहे जिन्होंने एक से अधिक बार शिकायत की लेकिन निस्तारण नहीं हो सका।
कस्बा के मोहल्ला लुधपुरा की मंजू देवी पत्नी नेम सिंह प्रार्थी ने शिकायत की गाटा संख्या 30 की जमीन उन्होंने खरीदी थी वे लगातार तहसील दिवसों में शिकायत करती चली आई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने उसकी सुध नहीं ली है।
शिकोहाबाद की रहने वाली लच्छो देवी पत्नी निहाल सिंह ने शिकायत की कि उन्होंने तीन बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन कैलोखर गांव में स्थिति है वे जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रही है विपक्षी जमीन का बैनामा कर देने के बावजूद भी जमीन नहंी छोड़ रहे ।
महलई के प्रभात दुबे का कहना है कि गांव मेें तालाब पर प्रधान तथा उसके परिजनों के कब्जे है। इसकी लगभग एक वर्ष से लगातार तहसील दिवस में तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के बाद भी आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुर्ह है जबकि कागजों पर प्रशासनिक अधिकारी कब्जा हटाने की बात लिख रहे हैं।
ग्राम नगला भिखन के कुलदीप कुमार शाक्य ने प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राम पंचायत के मजरों में मच्छरों की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्रशासन से गांव में लार्वा छिड़कने की बात कही है।
नगला गिरधारी के रमेश चंद्र पुत्र रामस्वरूप अन्य एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने शौचालय का पैसा दिलवाने की मांग की। उनका कहना था कि प्रधान के कहने से शौचालय बना लिये थे और उनका लिस्ट में नाम भी था, मगर प्रधान व सचिव उनकी चैक नहीं दे रहे हैं ।
ग्राम खेड़ा बुजुर्ग में जवाहर लाल नेहरु माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक साधना सिंह तथा मंत्री संजय सिंह ने शिकायत की है कि विद्यालय के प्रशासनिक भवन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। समाधान दिवस में जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कहा कि जिस विभाग की शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ है वे अपूर्ण हैं। डीएसओ तथा डीपीआरओ के यहां शिकायतों की अधिकता है जबकि उनका निपटारा नहीं हुआ है।