बकेवर। दिल्ली के एक ज्वैलर्स को चपत लगाने वाले युवक के घर से पुलिस ने 22 लाख रुपये बरामद किए हैं पर युवक नहीं मिला। दिल्ली पुलिस घर के लोगों को नोटिस देकर चली गई।
विधीपुरा निवासी विजय दिल्ली में राहुल ज्वैलर्स के यहां नौकरी करता था। सराफ ने उसे किसी को साढे़ 43 लाख रुपये देने भेजा था। उसने साढ़े तीन लाख रुपये एक व्यक्ति को दे दिए। जबकि 40 लाख रुपये लेकर घर भाग आया। ज्वैवर्स ने दिल्ली की चांदनी चौक कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।
दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक योगेश कुमार अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश में बुधवार को आए थे। टीम ने विजय के घर पर दबिश दी पर विजय हाथ नहीं लगा। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो 22 लाख रुपये बरामद हो गए। एसओ लवेदी विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने विजय के घर दबिश दी। लेकिन वह नहीं मिला। तलाशी में उसके घर से 22 लाख रुपये बरामद हुए।