इटावा। बाबा खाटू श्याम की जयंती पर शुक्रवार को श्री श्याम परिवार सेवा मंडल की ओर से श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। इसमें तोप से हुई पुष्प वर्षा आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों को प्यारा खाटू श्याम हमारा जैसे गीत गूंजते रहे।
आयोजकों ने बताया कि निशान यात्रा के लिए 101 निशान (झंडे) खाटू श्याम के दरबार से मंगाए गए। बस अड्डा स्थित कैला देवी मंदिर पर फूलों से सजे रथ पर विराजित बाबा की पूजा अर्चना करने के साथ यात्रा शुरू हुई। निशान यात्रा कैला देवी मंदिर से रामगंज चौराहा, तकिया तिराहा, महेरा चुंगी, बस स्टैंड तिराहा, शास्त्री चौराहा, ईदगाह चौराहा, बलराम सिंह चौराहा, चौगुर्जी, नौरंगाबाद चौराहा होकर कैलादेवी मंदिर पहुंची।
श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में बल्ले चौधरी, सौरभ चौधरी, सार्थक सक्सेना, रानू पंडित, रवि कुमार, विकास गुप्ता, राहुल, गोविंद तिवारी, गौरव कश्यप, राहुल यादव, रामजी तिवारी, शुभम कश्यप आदि शामिल रहे।
श्रद्धापूर्वक निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा
भरथना। बाबा खाटू श्याम की जयंती पर नगर में तृतीय निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। मोतीगंज स्थित गोपाल वाटिका से श्रीश्यामबाबा मित्र मंडल की ओर से शुरू हुई निशान यात्रा में श्री खाटूश्याम का मनमोहक शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया।
निशान यात्रा का गाजे-बाजे के साथ तिलक रोड, जवाहर रोड, सरोजनी रोड, बालूगंज मार्ग, पुराना भरथना व आजाद रोड पर स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीभगवान पोरवाल, मनोज यादव, बंटू गौर, नेक्से पोरवाल, अतुल पोरवाल, अन्नू वर्मा, नवीन पोरवाल, राजू चौहान, विकास दीक्षित दीपू, नितिन चौहान आदि मौजूद रहे।