जसवंतनगर। पीडब्ल्यूडी की अनदेखी से बलरई होकर फिरोजाबाद-आगरा नेशनल हाईवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारों पर झाड़ियों से हादसे हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है।
नहर पुल से बलरई की ओर नहर के किनारे जाने वाले इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग अपने वाहनों से गुजरते हैं। इस पर दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आईं हैं। ये दिनोंदिन बढ़ते हुए सड़क पर आ रहीं हैं। सड़क आधी से भी कम दिखाई दे रही है। कच्ची फुटपाथ तो गायब ही हो चुकी है। फुटपाथ पर पूरी तरह से झाड़ियों का कब्जा है। कई जगह मिट्टी के कटाव की वजह से गड्ढे हो गए हैं। ये गड्ढे झाड़ियों से ढके होने की वजह से हादसे होते हैं।
कभी- कभी तो तो इन झाड़ियों से जंगली जानवर भी अचानक निकल पड़ते हैं और वाहनों से टकरा जाते हैं। कुछ लोग झाड़ियों की वजह से आमने-सामने देख न पाने के कारण घुमावदार सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। राजपुर के शैलेंद्र, सौरभ, बलरई के दीपू, शिव शंकर, ऋषभ, सचिन, गोलू ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सड़क की कच्ची पटरी की साफ-सफाई के नाम पर आने वाला लाखों रुपये का बजट डकार जाते हैं।
जसवंतनगर। पीडब्ल्यूडी की अनदेखी से बलरई होकर फिरोजाबाद-आगरा नेशनल हाईवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारों पर झाड़ियों से हादसे हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है।
नहर पुल से बलरई की ओर नहर के किनारे जाने वाले इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग अपने वाहनों से गुजरते हैं। इस पर दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आईं हैं। ये दिनोंदिन बढ़ते हुए सड़क पर आ रहीं हैं। सड़क आधी से भी कम दिखाई दे रही है। कच्ची फुटपाथ तो गायब ही हो चुकी है। फुटपाथ पर पूरी तरह से झाड़ियों का कब्जा है। कई जगह मिट्टी के कटाव की वजह से गड्ढे हो गए हैं। ये गड्ढे झाड़ियों से ढके होने की वजह से हादसे होते हैं।
कभी- कभी तो तो इन झाड़ियों से जंगली जानवर भी अचानक निकल पड़ते हैं और वाहनों से टकरा जाते हैं। कुछ लोग झाड़ियों की वजह से आमने-सामने देख न पाने के कारण घुमावदार सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। राजपुर के शैलेंद्र, सौरभ, बलरई के दीपू, शिव शंकर, ऋषभ, सचिन, गोलू ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सड़क की कच्ची पटरी की साफ-सफाई के नाम पर आने वाला लाखों रुपये का बजट डकार जाते हैं।