इटावा। फ्रेंट कॉरिडोर की निर्माणाधीन पटरी पार करते समय स्कूल बस मिट्टी लेकर धीमी गति से जा रही मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो बच्चे और क्लीनर मामूली रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने बच्चों और क्लीनर को बाहर निकाला। निजी चिकित्सक से उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया।
भरथना कस्बा स्थित संत केवलानंद पब्लिक स्कूल की बस बुधवार को दोपहर 2:30 बजे स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी। चुन्नी की मडै़या में बच्चों को छोड़कर बस लौट रही थी। बस में दो बच्चे सवार थे। भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर चढ़रौआ रेलवे क्रासिंग नंबर 18 के पास निर्माणाधीन फ्रेंट कॉरिडोर की पटरी से चालक आदेश यादव पुत्र जगत नरायन निवासी नगला रनू बस निकालने लगा। इसी बीच गिट्टियां लेकर मैथा की ओर से धीमी गति से मालगाड़ी आ गई। चालक मालगाड़ी को नहीं देख पाया। मालगाड़ी ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में छात्र मयंक (6) पुत्र सोनू यादव, छात्रा आरोही (11) पुत्री लालू यादव निवासी चढ़रौआ व सहायक अरविंद (32) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नगला भारा घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर गांव चढ़रौआ के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने बस को धकेला कर पटरी से पार किया। घायलों का निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया। मालगाड़ी चालक वीरसेन पुत्र चन्द्रभान निवासी उत्तम नगर दिल्ली ने बताया कि पटरी किनारे गिट्टी डालने मालगाड़ी लेकर जा रहा था। चूंकि मालगाड़ी धीमी थी इसलिए बस में छूते ही उसे रोक लिया था।
आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि अभी ट्रैक अभी निर्माणाधीन है, इसलिए रेलवे को हैंडओवर नहीं हुआ है। बस ट्रैक पर खड़ी हुई थी, धीमी गति से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। अगर किसी की तरफ से तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। भरथना कोतवाल बलराज साही का कहना था कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधक रोहन सिंह का कहना था कि रेलवे ने फ्रेट कॉरिडोर पर कोई अंडरपास नहीं बनाया है। अंडरपास बनाया जाना चाहिए।
इटावा। फ्रेंट कॉरिडोर की निर्माणाधीन पटरी पार करते समय स्कूल बस मिट्टी लेकर धीमी गति से जा रही मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो बच्चे और क्लीनर मामूली रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने बच्चों और क्लीनर को बाहर निकाला। निजी चिकित्सक से उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया।
भरथना कस्बा स्थित संत केवलानंद पब्लिक स्कूल की बस बुधवार को दोपहर 2:30 बजे स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी। चुन्नी की मडै़या में बच्चों को छोड़कर बस लौट रही थी। बस में दो बच्चे सवार थे। भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर चढ़रौआ रेलवे क्रासिंग नंबर 18 के पास निर्माणाधीन फ्रेंट कॉरिडोर की पटरी से चालक आदेश यादव पुत्र जगत नरायन निवासी नगला रनू बस निकालने लगा। इसी बीच गिट्टियां लेकर मैथा की ओर से धीमी गति से मालगाड़ी आ गई। चालक मालगाड़ी को नहीं देख पाया। मालगाड़ी ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में छात्र मयंक (6) पुत्र सोनू यादव, छात्रा आरोही (11) पुत्री लालू यादव निवासी चढ़रौआ व सहायक अरविंद (32) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नगला भारा घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर गांव चढ़रौआ के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने बस को धकेला कर पटरी से पार किया। घायलों का निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया। मालगाड़ी चालक वीरसेन पुत्र चन्द्रभान निवासी उत्तम नगर दिल्ली ने बताया कि पटरी किनारे गिट्टी डालने मालगाड़ी लेकर जा रहा था। चूंकि मालगाड़ी धीमी थी इसलिए बस में छूते ही उसे रोक लिया था।
आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि अभी ट्रैक अभी निर्माणाधीन है, इसलिए रेलवे को हैंडओवर नहीं हुआ है। बस ट्रैक पर खड़ी हुई थी, धीमी गति से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। अगर किसी की तरफ से तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। भरथना कोतवाल बलराज साही का कहना था कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधक रोहन सिंह का कहना था कि रेलवे ने फ्रेट कॉरिडोर पर कोई अंडरपास नहीं बनाया है। अंडरपास बनाया जाना चाहिए।