इटावा। चकरनगर कस्बा में टेंपो से उतरते वक्त बुधवार दोपहर करीब एक बजे एक युवती बाइक से टकरा गई। युवती व बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी राजपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवती गलत दिशा में टेंपो से उतरी। इससे यह हादसा हो गया।
चकरनगर थाना क्षेत्र के अजीत की गढ़िया गांव निवासी राखी पुत्री पिंटू तोमर बुधवार को बकेवर से घर आ रही थी। चकरनगर में टेंपो रुकने पर वह गलत में नीचे उतरी। तभी बगैर हेलमेट पहने बाइक से आ रहे क्षेत्र के खिरीटी गांव निवासी सतेंद्र पुत्र रघुराज सिंह से टकरा गई।
युवती से टकराने पर बाइक असंतुलित होकर पलट गई। राखी और सतेंद्र भी घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। चकरनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि टेंपो से उतरते समय बाइक सवार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।
इटावा। चकरनगर कस्बा में टेंपो से उतरते वक्त बुधवार दोपहर करीब एक बजे एक युवती बाइक से टकरा गई। युवती व बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी राजपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवती गलत दिशा में टेंपो से उतरी। इससे यह हादसा हो गया।
चकरनगर थाना क्षेत्र के अजीत की गढ़िया गांव निवासी राखी पुत्री पिंटू तोमर बुधवार को बकेवर से घर आ रही थी। चकरनगर में टेंपो रुकने पर वह गलत में नीचे उतरी। तभी बगैर हेलमेट पहने बाइक से आ रहे क्षेत्र के खिरीटी गांव निवासी सतेंद्र पुत्र रघुराज सिंह से टकरा गई।
युवती से टकराने पर बाइक असंतुलित होकर पलट गई। राखी और सतेंद्र भी घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। चकरनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि टेंपो से उतरते समय बाइक सवार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।