इटावा। विकास कालोनी भाग तीन के एक घर में परिवार आंगन में सोता रहा और चोर कमरों के ताले तोड़कर जेवर नगदी समेत करीब दो लाख का माल पार कर ले गए। सुबह कमरों के ताले टूटे देख परिजन भौचकरह गए। घटना की सूचना इकदिल थाना पुलिस को दी गई।
इकदिल थाना क्षेत्र के विकास कालोनी भाग तीन में असित अवस्थी परिवार के साथ सत्यप्रकाश त्रिपाठी के मकान में किराए पर रहते हैं। मंगलवार की रात को गर्मी अधिक होने और बिजली न आने के कारण असित पत्नी ज्ञानी देवी के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। रात किसी समय चोर उनके मकान की बाउंड्री फांदकर घर में घुस आए और कमरों में लगे तालों को तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। अंदर रखे बक्सों के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात पार कर भाग निकले।
सुबह जब ज्ञानीदेवी सोकर उठीं और उन्होंने कमरों के ताले टूटे देखे तो सन्न रह गईं। पति को साथ लेकर कमरों के अंदर पहुंचे तो बक्सों में रखे जेवर और नगदी गायब थी। उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। असित ने बताया कि चोर बक्सों से 70 हजार रुपए नगद, दो अंगूठी, एक जंजीर, कुंडल, बेसर और बाली चुरा ले गए। नगदी में 40 हजार रुपए उसके दामाद मनोज कुमार निवासी आलई जसवंतनगर के रखे थे।
इटावा। विकास कालोनी भाग तीन के एक घर में परिवार आंगन में सोता रहा और चोर कमरों के ताले तोड़कर जेवर नगदी समेत करीब दो लाख का माल पार कर ले गए। सुबह कमरों के ताले टूटे देख परिजन भौचकरह गए। घटना की सूचना इकदिल थाना पुलिस को दी गई।
इकदिल थाना क्षेत्र के विकास कालोनी भाग तीन में असित अवस्थी परिवार के साथ सत्यप्रकाश त्रिपाठी के मकान में किराए पर रहते हैं। मंगलवार की रात को गर्मी अधिक होने और बिजली न आने के कारण असित पत्नी ज्ञानी देवी के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। रात किसी समय चोर उनके मकान की बाउंड्री फांदकर घर में घुस आए और कमरों में लगे तालों को तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। अंदर रखे बक्सों के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात पार कर भाग निकले।
सुबह जब ज्ञानीदेवी सोकर उठीं और उन्होंने कमरों के ताले टूटे देखे तो सन्न रह गईं। पति को साथ लेकर कमरों के अंदर पहुंचे तो बक्सों में रखे जेवर और नगदी गायब थी। उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। असित ने बताया कि चोर बक्सों से 70 हजार रुपए नगद, दो अंगूठी, एक जंजीर, कुंडल, बेसर और बाली चुरा ले गए। नगदी में 40 हजार रुपए उसके दामाद मनोज कुमार निवासी आलई जसवंतनगर के रखे थे।