जसवंतनगर (इटावा)। हाइवे पर तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आने से एक राहगीर घायल हो गया। इसी बात को लेकर हाइवे के पास के लोगों ने डीसीएम चालक और उसके खलासी की धुनाई कर दी। इतना ही नहीं, चालक से डीसीएम भी छीन ले गए। बाद में डीसीएम पुलिस को कुरुसेना के पास खड़ी मिली।
मंगलवार सुबह 8 बजे गाजियाबाद से इलाहाबाद जा रही डीसीएम की चपेट में आने से एक राहगीर को टक्कर मार दी। हालांकि राहगीर गिरने के बाद संभला और चल पड़ा लेकिन आसपास के लेाग वहां एकत्र हो गए और ड्राइवर गुड्डू पुत्र इकबाल और खलासी रईश पुत्र शहजादे निवासी ग्राम महगांव तहसील कौशांबी की जमकर पिटाई की। लोगों ने डीसीएम को भी अपने कब्जे में ले लिया। घायल ड्राइवर और खलासी जसवंतनगर थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने डीसीएम की खोज शुरू कर दी। करीब दो घंटे बाद डीसीएम कुरूसेना के नजदीक खड़ी मिल गई। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दो दिन पूर्व लूटा हुआ ट्रक बरामद
भरथना (इटावा)। दो दिन पूर्व लूटे गए ट्रक को पुलिस ने बरामद किया है। गुणगांव निवासी नरेंद्र मिश्रा की एक्सप्रेस कोरियर कंपनी का ट्रक गत शनिवार को कानपुर से अंबाला जा रहा था। नगला कले थाना अजीतमल निवासी महताब सिंह ट्रक चला रहा था। उसने बताया कि कानपुर से डाक लेकर अंबाला जा रहा था। तभी एक युवक ने खुद को इटावा का रहने वाला बताते हुए ट्रक में बैठाने का आग्रह किया। अजीतमल के करीब उसने ट्रक रोका और जैसे ही नीचे उतरा तभी उक्त युवक ट्रक को भगा ले गया। जिसकी रिपोर्ट अजीतमल कोतवाली में दर्ज कराई। भरथना थाना पुलिस ने दो दिन बाद उक्त ट्रक को बरामद कर लिया। थाना के सिपाही योगेश और जसवंत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि नगला बोझा गांव में ट्रक खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने लावारिस खड़े ट्रक को बरामद कर लिया।
जसवंतनगर (इटावा)। हाइवे पर तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आने से एक राहगीर घायल हो गया। इसी बात को लेकर हाइवे के पास के लोगों ने डीसीएम चालक और उसके खलासी की धुनाई कर दी। इतना ही नहीं, चालक से डीसीएम भी छीन ले गए। बाद में डीसीएम पुलिस को कुरुसेना के पास खड़ी मिली।
मंगलवार सुबह 8 बजे गाजियाबाद से इलाहाबाद जा रही डीसीएम की चपेट में आने से एक राहगीर को टक्कर मार दी। हालांकि राहगीर गिरने के बाद संभला और चल पड़ा लेकिन आसपास के लेाग वहां एकत्र हो गए और ड्राइवर गुड्डू पुत्र इकबाल और खलासी रईश पुत्र शहजादे निवासी ग्राम महगांव तहसील कौशांबी की जमकर पिटाई की। लोगों ने डीसीएम को भी अपने कब्जे में ले लिया। घायल ड्राइवर और खलासी जसवंतनगर थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने डीसीएम की खोज शुरू कर दी। करीब दो घंटे बाद डीसीएम कुरूसेना के नजदीक खड़ी मिल गई। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दो दिन पूर्व लूटा हुआ ट्रक बरामद
भरथना (इटावा)। दो दिन पूर्व लूटे गए ट्रक को पुलिस ने बरामद किया है। गुणगांव निवासी नरेंद्र मिश्रा की एक्सप्रेस कोरियर कंपनी का ट्रक गत शनिवार को कानपुर से अंबाला जा रहा था। नगला कले थाना अजीतमल निवासी महताब सिंह ट्रक चला रहा था। उसने बताया कि कानपुर से डाक लेकर अंबाला जा रहा था। तभी एक युवक ने खुद को इटावा का रहने वाला बताते हुए ट्रक में बैठाने का आग्रह किया। अजीतमल के करीब उसने ट्रक रोका और जैसे ही नीचे उतरा तभी उक्त युवक ट्रक को भगा ले गया। जिसकी रिपोर्ट अजीतमल कोतवाली में दर्ज कराई। भरथना थाना पुलिस ने दो दिन बाद उक्त ट्रक को बरामद कर लिया। थाना के सिपाही योगेश और जसवंत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि नगला बोझा गांव में ट्रक खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने लावारिस खड़े ट्रक को बरामद कर लिया।