इटावा। अचानक बारिश होने से नई मंडी में सरकारी खरीद का भंडारण के लिए आया गेहूं भीग गया। शनिवार को जब बारिश होने लगी तो वहां मौजूद लोगों को उसको सुरक्षित करने की सुधि आई। जब तक गेहूं को प्लेटफार्म के अंदर तक पहुंचाया जाता तब तक गेहूं कई बोरियां भीग चुकी थी।
गोदामों के फुल हो जाने क ी वजह से सरकारी खरीद के गेहूं का भंडारण इन दिनों नई मंडी के प्लेटफार्म पर किया जा रहा है। गल्ला मंडी के सभी प्लेटफार्म फुल हो चुके थे। फल मंडी के प्लेटफार्म बचे हैं लेकिन फल एवं सब्जी व्यापारियों के विरोध के चलते वहां भंडारण नहीं हो पाया था। लिहाजा गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा था। चूंकि इन दिनों तेज तपिश का प्रकोप चल रहा है इसलिए शायद किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि बारिश हो जाएगी।