{"_id":"79915","slug":"Etawah-79915-33","type":"story","status":"publish","title_hn":"इटावा से चेयरमैन पद के 17 प्रत्याशी मैदान में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इटावा से चेयरमैन पद के 17 प्रत्याशी मैदान में
Etawah
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
इटावा। निकाय सामान्य निर्वाचन 2012 के तहत नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार को इटावा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर संटू गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता व सलमा बेगम सहित पांच लोगों ने नामांकन कराया। इस तरह अब कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं आज विभिन्न वार्डों के सभासद पद के लिए 102 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया।
नगर पालिका परिषद इटावा से अध्यक्ष पद के लिए सपा नेता कुलदीप गुप्ता संटू, भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता, कांग्रेस प्रत्याशी सलमा बेगम तथा पीस पार्टी से शान मोहम्मद के अलावा वीरसिंह ने नामांकन कराया। संटू गुप्ता विशाल जुलूस के साथ नामांकन करने आए। इनका जुलूस बद्री प्रसाद धर्मशाला से पचराहा नगर पालिका चौराहा होता हुआ कचहरी पहुंचा। संटू के जुलूस में इतनी तादाद में समर्थक थे कि जाम की स्थिति उभर आई।
अब चेयरमैन पद हेतु चुनाव मैदान में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में है। इन पांच उम्मीदवारों के अतिरिक्त इदरीश अंसारी, नवी मुहम्मद, रुबी, अनेरसिंह यादव, नफीशुल हसन अंसारी, सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार बघेल, सोबरनसिंह यादव, धीरेंद्र यादव, सुभाष यादव, सुमन गुप्ता, बलराम सिंह मैदान में हैं।
इसके अलावा शनिवार को विभिन्न वार्डों से 102 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। जिसमें करनपुरा वार्ड से नीलम दुबे, सिविललाइन द्वितीय वार्ड से पुष्पा देवी पत्नी मंजेश यादव, मेवाती टोला से कमलेश कुमार, वार्ड नं. 20 से मंजू देवी, वार्ड नं. 17 से निहालसिंह, लालपुरा से अनुपमा वर्मा, घटिया अजमत अली से मीना, चौगुर्जी से ज्ञानचंद्र उर्फ पप्पन, विजयनगर से सीमा यादव, घटिया अजमत अली से पूर्व सभासद राजवीर यादव ने नामांकन कराया।
इटावा। निकाय सामान्य निर्वाचन 2012 के तहत नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार को इटावा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर संटू गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता व सलमा बेगम सहित पांच लोगों ने नामांकन कराया। इस तरह अब कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं आज विभिन्न वार्डों के सभासद पद के लिए 102 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया।
नगर पालिका परिषद इटावा से अध्यक्ष पद के लिए सपा नेता कुलदीप गुप्ता संटू, भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता, कांग्रेस प्रत्याशी सलमा बेगम तथा पीस पार्टी से शान मोहम्मद के अलावा वीरसिंह ने नामांकन कराया। संटू गुप्ता विशाल जुलूस के साथ नामांकन करने आए। इनका जुलूस बद्री प्रसाद धर्मशाला से पचराहा नगर पालिका चौराहा होता हुआ कचहरी पहुंचा। संटू के जुलूस में इतनी तादाद में समर्थक थे कि जाम की स्थिति उभर आई।
अब चेयरमैन पद हेतु चुनाव मैदान में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में है। इन पांच उम्मीदवारों के अतिरिक्त इदरीश अंसारी, नवी मुहम्मद, रुबी, अनेरसिंह यादव, नफीशुल हसन अंसारी, सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार बघेल, सोबरनसिंह यादव, धीरेंद्र यादव, सुभाष यादव, सुमन गुप्ता, बलराम सिंह मैदान में हैं।
इसके अलावा शनिवार को विभिन्न वार्डों से 102 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। जिसमें करनपुरा वार्ड से नीलम दुबे, सिविललाइन द्वितीय वार्ड से पुष्पा देवी पत्नी मंजेश यादव, मेवाती टोला से कमलेश कुमार, वार्ड नं. 20 से मंजू देवी, वार्ड नं. 17 से निहालसिंह, लालपुरा से अनुपमा वर्मा, घटिया अजमत अली से मीना, चौगुर्जी से ज्ञानचंद्र उर्फ पप्पन, विजयनगर से सीमा यादव, घटिया अजमत अली से पूर्व सभासद राजवीर यादव ने नामांकन कराया।