इटावा। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दस लोग घायल हो गए। हाइवे पर मानिकपुर मोड़ के पास तेजी से आ रही कार खडे़ ट्रक में जा घुसी जिससे पांच लोग घायल हो गए। वहीं दो स्थानों पर बाइकों की भिंड़त में चार लोग जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर मानिकपुर मोड़ के पास हुई। बुराड़ी दिल्ली निवासी राजकुमार यादव, अपनी बहन राखी साथी आशीष यादव पुत्र हरीशंकर यादव निवासी मुशीराम कालोनी दिल्ली, दीपू पुत्र रामधनी निवासी शिवरतन गंज दिल्ली के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कार द्वारा लखनऊ जा रहे थे। कार लाल सिंह पुत्र बुद्धिराम निवासी लंखुआ गोड़ा चला रहा था। जैसे ही कार मानिकपुर मोड़ के पास पहुंची तभी वह खड़े ट्रक में जा घुसी इससे पांचों लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पक्का तालाब चौराहे पर हुई जहां दो बाइकों की भिड़ंत में नरेंद्र पुत्र रामकिशोर निवासी रामनगर तथा लोकेश पुत्र सुरेश निवासी मुन्नी का अड्डा घायल हो गए। इसके अलावा पछायगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पुराकीरत सिंह के पास हुई बाइकों की भिड़ंत में हरीशंकर पुत्र दयाल निवासी पुराबसावन तथा सर्वेश पुत्र श्याम बाबू निवासी पुरा मनोहर घायल हो गए। इसके अलावा विचपुरी खेड़ा के पास मैजिक की चपेट में आने से गोविंद पुत्र रामलाल घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।