भरथना (इटावा)। गेहूं खरीद में अनियमितता की चौतरफा मिल रही शिकायतों को परखने के लिए जिलाधिकारी पी. गुरुप्रसाद ने शुक्रवार को भरथना ब्लाक में कृषि उत्पादन मंडी समिति में गेहूं खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बांट तराजू चेक किए और प्राइवेट लाइसेंस धारकों के कागजात जांचे। इस दौरान जिलाधिकारी को एक किसान से दो बार गेहूं खरीद का मामला सामने आया। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि क्रय केंद्रों पर जमा की गई जोत बहियां का भौतिक सत्यापन लेखपालों से कराया जाएगा। किसी प्रकार की खामी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए कि 30 जून तक निर्धारित मानकों के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद की जाए।
जिलाधिकारी पी. गुरुप्रसाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंच गए। उनके यहां पहुंचते ही क्रय केंद्र हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी कल्याण निगम एवं मंडी समिति में स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर जाकर इलेक्ट्रानिक कांटा जांचा तो एक ही कांटा चलता पाया गया। अफसरों को डांटने के साथ ही उन्होंने एसएमआई को निर्देश दिया कि तत्काल तीन कांटे खरीद कर केंद्र पर लगाए जाएं ताकि किसानों को तौल के लिए लाइन न लगानी पड़े। इसके अलावा क्रय केंद्रों में जाकर दस्तावेजों की जांच की तो लाखन सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी नुनार के नाम दो बार 45 कुंतल और 55 कुंतल गेहूं खरीद दिखाई गई। जिलाधिकारी ने इसकी जांच करवाने की बात कही। इसके बाद जिलाधिकारी ने आढ़ती हृदेश कुमार के यहां जाकर दस्तावेजों की जांच की। इसी दौरान एडीएम विद्याशंकर सिंह ने बृजराज नगर स्थित शीतगृह में संचालित यूपीएसएस के गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया।
भरथना (इटावा)। गेहूं खरीद में अनियमितता की चौतरफा मिल रही शिकायतों को परखने के लिए जिलाधिकारी पी. गुरुप्रसाद ने शुक्रवार को भरथना ब्लाक में कृषि उत्पादन मंडी समिति में गेहूं खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बांट तराजू चेक किए और प्राइवेट लाइसेंस धारकों के कागजात जांचे। इस दौरान जिलाधिकारी को एक किसान से दो बार गेहूं खरीद का मामला सामने आया। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि क्रय केंद्रों पर जमा की गई जोत बहियां का भौतिक सत्यापन लेखपालों से कराया जाएगा। किसी प्रकार की खामी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए कि 30 जून तक निर्धारित मानकों के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद की जाए।
जिलाधिकारी पी. गुरुप्रसाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंच गए। उनके यहां पहुंचते ही क्रय केंद्र हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी कल्याण निगम एवं मंडी समिति में स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर जाकर इलेक्ट्रानिक कांटा जांचा तो एक ही कांटा चलता पाया गया। अफसरों को डांटने के साथ ही उन्होंने एसएमआई को निर्देश दिया कि तत्काल तीन कांटे खरीद कर केंद्र पर लगाए जाएं ताकि किसानों को तौल के लिए लाइन न लगानी पड़े। इसके अलावा क्रय केंद्रों में जाकर दस्तावेजों की जांच की तो लाखन सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी नुनार के नाम दो बार 45 कुंतल और 55 कुंतल गेहूं खरीद दिखाई गई। जिलाधिकारी ने इसकी जांच करवाने की बात कही। इसके बाद जिलाधिकारी ने आढ़ती हृदेश कुमार के यहां जाकर दस्तावेजों की जांच की। इसी दौरान एडीएम विद्याशंकर सिंह ने बृजराज नगर स्थित शीतगृह में संचालित यूपीएसएस के गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया।