लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etawah News ›   चेयरमैन के लिए इटावा से नौ व इकदिल से सात हुए नामांकन

चेयरमैन के लिए इटावा से नौ व इकदिल से सात हुए नामांकन

Etawah Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
इटावा। निकाय सामान्य निर्वाचन 2012 के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया में शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने वालों की भीड़ रही। इटावा नगर पालिका परिषद से चेयरमैन पद के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया जबकि सभासद के लिए 102 लोगों ने नामांकन कराया। वहीं इकदिल नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए सात नामांकन हुए जबकि सभासद के लिए 20 लोगों ने पर्चे भरे।

इटावा चेयरमैन पद से नामांकन करने वालों में सपा नेता नफीशुल हसन अंसारी, धीरेंद्र यादव, सुमन गुप्ता, सुभाष यादव के अलावा वीणा वादिनी इंटर कालेज के प्रबंधक अनेरसिंह यादव, सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार बघेल, सोबरनसिंह यादव, बलराम सिंह शामिल हैं। सभी अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। नफीशुल हसन, सुमन गुप्ता, सुभाष यादव व अनेरसिंह यादव अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में नगर भ्रमण कर नामांकन करने पहुंचे।

इटावा नगर पालिका के विभिन्न वार्डों से सभासद पद के लिए 102 लोगों ने नामांकन कराया। इसमें वार्ड नं. 5 से दिलीप कुमार दुबे, वार्ड नं. 7 से रामबेटी, वार्ड नं. 1 से किरन, वार्ड नं. 23 से नाजिम, वार्ड नं. 11 से इश्तियाक कुरैशी, वार्ड नं. 21 से महेशचंद्र शर्मा, रत्नेश भदौरिया, अमित श्रीवास्तव, वार्ड नं. 19 से विनय दुबे, वार्ड नं. 22 से उमेश कुमार, वार्ड नं. 2 से रविकुमार, वार्ड नं. 35 से अनिल गुप्ता, वार्ड नं. 27 से नाजिम आसरी, वार्ड नं. 36 से ओमकुमारी ने नामांकन कराए।
इकदिल नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए सात नामांकन हुए जिसमें तुलाराम, सुशीलादेवी, राजू, राधेश्याम, श्रवणकुमार, श्रीकृष्ण व दयाराम ने नामांकन कराए। यहां से विभिन्न वार्डों से सभासद पद के लिए 20 लोगों ने नामांकन कराया।
जसवंत नगर में सात नामांकन
जसवन्तनगर (इटावा)। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने वाले उम्मीदवाराें में रत्नेश पत्नी अवधेश यादव, राजाबेटी पत्नी अमरनाथ गुप्ता, पुष्पा यादव पत्नी गिरीश यादव, जूली पत्नी सुभाष चंद्र गुप्ता, विमलेश पत्नी कप्तान सिंह यादव, इन्द्रवती पत्नी भागीरथ यादव, नजमुन्निसा पत्नी हसन रजा अंसारी ने अपने अपने पर्चे दाखिल किए। अब तक यहां अध्यक्ष पद के लिए दस नामांकन हो चुके हैं। विभिन्न वार्डों से सदस्य पद के लिए 41 नामांकन कराए गए। वार्ड नं. 3 से श्रीभगवान गुप्ता, मजरूल्ला खां और याहिया खां, वार्ड नं. 6 से माया देवी, वार्ड नं. 9 से मनीष गुप्ता, वार्ड नं. 14 से नीलम चतुर्वेदी, वार्ड नं. 15 से रघुवीर सिंह यादव, वार्ड नं. 17 से प्रमोद गुप्ता, वार्ड नं. 19 से मुकेश यादव और श्याम सुंदर कश्यप, वार्ड नं. 20 से गिरीश यादव, वार्ड नं. 25 से सौरभ शुक्ला आदि शामिल हैं।
भरथना में 11 नामांकन हुए
भरथना(इटावा)। शुक्रवार को स्थानीय तहसील परिसर और एसडीएम कार्यालय में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों व समर्थकों में गहमा गहमी रही। नगर पालिका भरथना के अध्यक्ष पद के लिए उर्मिला देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह, कुसुमा देवी पत्नी रामबिहारी सविता, विमला देवी पत्नी ओमप्रकाश, सीमा देवी पत्नी संतोषकुमार, भाजपा प्रत्याशी ओमलता पत्नी डा. रामस्वरूप, आनंद कुमारी पत्नी रणवीर सिंह वर्मा, रंजना देवी पत्नी अजयकुमार, करुणादेवी पत्नी हरीबाबू शर्मा, गीतादेवी पत्नी महेश प्रताप यादव, बबिता वर्मा पत्नी विनोद वर्मा, सुमन देवी पत्नी हरगोविंद ने अपने नामांकन एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी एसपी शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किए। वहीं विभिन्न वार्डों से 34 नामांकन हुए। जिसमें वार्ड पुराना भरथना से चंद्रप्रकाश व राजकुमार, वार्ड लोहियानगर से नीलम, रेखा, गीता, मंदिर दानसहाय से कैलाशीदेवी, यादवनगर से सरिता व आबिदा, सिंधी कालोनी से सुखराम आदि ने नामांकन कराए।
विज्ञापन
वहीं नगर पंचायत लखना से अध्यक्ष पद के लिए पांच नामांकन हुए जबकि सभासद के लिए 13 नामांकन हुए। बकेवर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए सात नामांकन हुए जबकि विभिन्न वार्डों से सभासद पद के लिए 25 लोगों ने नामांकन कराए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed