इटावा। शहर के बीचोबीच स्थित मेवातीटोला में गुरुवार की रात चोरों ने जिला जज के ड्राइवर के घर को निशाना बनाया। दीवार में सेंध लगाकर कमरे में दाखिल हुए चोर वहां रखी अलमारी से 55 हजार नगदी समेत लाखों के जेवर पार कर ले गए। छत पर सो रहे परिवार को वारदात की भनक तक नहीं लगी। चोरी में मास्टर चाबी का प्रयोग किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की छानबीन की।
मेवातीटोला में चौधरी पेट्रोल पंप की ओर खुलने वाली गली में दीपक पुत्र रामदास का मकान है। दीपक जनपद न्यायाधीश की कार का चालक है। गुरुवार की रात को दीपक अपने परिवार के साथ घर की छत पर सोने चला गया। रात किसी समय चोर दीवार में सेंध लगाकर कमरे में दाखिल हो गए। वहां रखी अलमारी का ताला खोला और जेवर-नगदी पार कर दी। सुबह जब दीपक सोकर उठे और नीचे आए तो कमरे को खुला देख चौंक गए। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे जेवर व नगदी गायब थे। दीपक ने बताया कि चोर उसके घर से 55 हजार रुपए की नगदी, तीन सोने की जंजीर, एक हार, एक टीका, एक नथनी, एक जोड़ी पायल, करधनी आदि ले गए। घटना के तहरीर दे दी गई है।
इटावा। शहर के बीचोबीच स्थित मेवातीटोला में गुरुवार की रात चोरों ने जिला जज के ड्राइवर के घर को निशाना बनाया। दीवार में सेंध लगाकर कमरे में दाखिल हुए चोर वहां रखी अलमारी से 55 हजार नगदी समेत लाखों के जेवर पार कर ले गए। छत पर सो रहे परिवार को वारदात की भनक तक नहीं लगी। चोरी में मास्टर चाबी का प्रयोग किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की छानबीन की।
मेवातीटोला में चौधरी पेट्रोल पंप की ओर खुलने वाली गली में दीपक पुत्र रामदास का मकान है। दीपक जनपद न्यायाधीश की कार का चालक है। गुरुवार की रात को दीपक अपने परिवार के साथ घर की छत पर सोने चला गया। रात किसी समय चोर दीवार में सेंध लगाकर कमरे में दाखिल हो गए। वहां रखी अलमारी का ताला खोला और जेवर-नगदी पार कर दी। सुबह जब दीपक सोकर उठे और नीचे आए तो कमरे को खुला देख चौंक गए। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे जेवर व नगदी गायब थे। दीपक ने बताया कि चोर उसके घर से 55 हजार रुपए की नगदी, तीन सोने की जंजीर, एक हार, एक टीका, एक नथनी, एक जोड़ी पायल, करधनी आदि ले गए। घटना के तहरीर दे दी गई है।