{"_id":"79807","slug":"Etawah-79807-33","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रैक्टर ट्राली पलटने से महिला की मौत, 22 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से महिला की मौत, 22 घायल
Etawah
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
बकेवर (इटावा)। बिठूर से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बकेवर के पास कार से टक्कर लगने से पलट गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सराय नौधना बकेवर, ककरैया थाना इकदिल और फरैंदी थाना किशनी के लगभग 36 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर गंगा स्नान करने बिठूर गए थे। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे जैसे ही ट्रैक्टर हाइवे पर कंचन गैस गोदाम के समीप पहुंचा, तभी एक कार ने ट्रैक्टर में कट मार दिया, जिससे चालक ने ट्रैक्टर से संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर ट्राली सहित असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। ट्रैक्टर पलटने से चीख पुकार मच गई। पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर में सवार श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमवती (45) निवासी सराय नौधना थाना बकेवर की मौत हो गई। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतका प्रेमवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घायलों के नाम
धीरेंद्र (60), राम सिंह (60) निवासी सराय नौधना थाना बकेवर, श्रीमती राम मूर्ति (60), रिंकी (30), राजेंद्र सिंह (45), रानी देवी (36), पिंटू (32) निवासी कटरा फतेह महमूद खां, रामसंभू (55), मुन्नी देवी (40), राम सनेही (62), अनिल कुमार (20), वीर सिंह (18) निवासी फरैंदी किशनी मैनपुरी, राजकुमारी (45), दर्शन सिंह (38), जयप्रकाश (55), मुन्नी देवी (35) निवासी ककरैया थाना इकदिल, कैलाश (50), रामदयाल (60) निवासी सरैया बकेवर, अभिषेक सात वर्ष, अनुराग (28 ) निवासी जसंतपुर औरैया, गया प्रसाद निवासी नसीराबाद औरैया, सुशील कुमार निवासी विजय नगर इटावा घायल हैं।
बकेवर (इटावा)। बिठूर से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बकेवर के पास कार से टक्कर लगने से पलट गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सराय नौधना बकेवर, ककरैया थाना इकदिल और फरैंदी थाना किशनी के लगभग 36 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर गंगा स्नान करने बिठूर गए थे। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे जैसे ही ट्रैक्टर हाइवे पर कंचन गैस गोदाम के समीप पहुंचा, तभी एक कार ने ट्रैक्टर में कट मार दिया, जिससे चालक ने ट्रैक्टर से संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर ट्राली सहित असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। ट्रैक्टर पलटने से चीख पुकार मच गई। पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर में सवार श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमवती (45) निवासी सराय नौधना थाना बकेवर की मौत हो गई। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतका प्रेमवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घायलों के नाम
धीरेंद्र (60), राम सिंह (60) निवासी सराय नौधना थाना बकेवर, श्रीमती राम मूर्ति (60), रिंकी (30), राजेंद्र सिंह (45), रानी देवी (36), पिंटू (32) निवासी कटरा फतेह महमूद खां, रामसंभू (55), मुन्नी देवी (40), राम सनेही (62), अनिल कुमार (20), वीर सिंह (18) निवासी फरैंदी किशनी मैनपुरी, राजकुमारी (45), दर्शन सिंह (38), जयप्रकाश (55), मुन्नी देवी (35) निवासी ककरैया थाना इकदिल, कैलाश (50), रामदयाल (60) निवासी सरैया बकेवर, अभिषेक सात वर्ष, अनुराग (28 ) निवासी जसंतपुर औरैया, गया प्रसाद निवासी नसीराबाद औरैया, सुशील कुमार निवासी विजय नगर इटावा घायल हैं।