महेवा (इटावा)। कस्बा स्थित स्टेट बैंक से रुपए निकालने के बाद अपने भतीजे के साथ पैदल जा रही एक महिला से बाइक सवार लुटेरों ने नगदी व जेवर भरा थैला लूट लिया। महिला के शोर मचाने पर वहां मौजूद चीता मोबाइल पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया। बताते हैं कि पुलिस को पीछे आता देख लुटेरों ने फायर झोंका लेकिन वह मिस हो गया। इससे घबराए लुटेरे टिलीटिला के पास महिला का बैग फेंककर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई लेकिन दीवान की बहादुरी के चर्चे भी खूब हुए।
ग्राम नगला खजुरिया हाल पता दिबियापुर निवासी रामादेवी पत्नी स्व. सुशीलकुमार का महेवा स्टेट बैंक में खाता है। वह अपने भतीजे अंकित के साथ शुक्रवार को रुपया निकालने आई थी। खाते से निकाले 20 हजार रुपए बैग में रखकर वह दोपहर करीब दो बजे सवारी पकड़ने के लिए पैदल ही बहेड़ा चौराहे की ओर जाने लगी। रास्ते में बाइक पर सवार दो लुटेरों ने उन्हें रोका और जान से मारने की धमकी देते हुए बैग छीन लिया और भाग खड़े हुए।
अचानक अपने साथ हुई इस वारदात पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उधर से गुजर रहे चीता मोबाइल के दीवान अच्छेलाल होमगार्ड सोनेलाल को जैसे ही लूट की जानकारी हुई तो उन्होंने लुटेरों का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख एक लुटेरे ने तमंचे से फायर किया लेकिन वह मिस हो गया। अपने को घिरता देख लुटेरों ने टिलीटिला के पास बैग फेंक दिया। पुलिस जब तक बैग उठाती लुटेरे आंखों से ओझल हो गए।
महिला रामादेवी ने बैग पाकर बहुत खुश हुई। उसने बताया कि बेग में उसकी दो अंगूठी, जंजीर व 20 हजार रुपए के अलावा अन्य सामान भी था। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि बाद में दीवान द्वारा बैग लाकर दिए जाने से लोगों ने उसके साहस की सराहना की।