इटावा। बारिश को देखते हुए शासन ने पेयजल व्यवस्था, जल भराव, नालों की सफाई, सड़े गले खाद्य पदार्थों की बिक्री आदि की विशेष निगरानी कराते हुए शुद्धता बनाए रखने की निर्देश दिए हैं। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका और संबंधित अधिकारी को 15 जून तक नालों की सफाई कराने को कहा है।
जिलाधिकारी पी गुरु प्रसाद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संक्रामक रोगों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। पेयजल की शुद्धता बनाए रखने के लिए नगर पालिका टाउन एरिया के अधिशाषी अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों व लीकेज को ठीक कराकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को कहा। पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न हो तो पंपसेट के माध्यम से पानी बाहर निकलवाने का निर्देश दिया। जल भराव वाले चिह्नित स्थलों से पानी के निकासी के लिए कच्ची नालियां और कूड़े का उठान रोज कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छोटे बड़े नालों की सफाई कराकर सिल्ट हटवाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में ओआरएस एवं क्लोरीन टेवलेट उपलब्ध होने चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को पर्याप्त मात्रा में दवाएं कराने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अशोक चंद्र, अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर सिंह, आर के पांडेय, एसएच जायसी, एसएस कनौजिया, आदि अधिकारी मौजूद रहे।