भरथना (इटावा)। हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर भरथना रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर अराजकतत्वों द्वारा डाली गई लोहे की बीम से टकराकर अप कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन का प्रेशर पाइप फट गया। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर गाड़ी को रोका। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। राजधानी को भी पीछे ही रोकना पड़ा। इसके चलते एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा।
अप कामाख्या एक्सप्रेस प्रात: 5.40 बजे अचानक भरथना एसएसपी पंजाय भट्टे के सामने झटके लेकर खड़ी हो गई। जिससे सवारियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने बताया कि प्रेशर पाइप फटने गया है तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। ड्राइवर ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई। बाद में मालगाड़ी का इंजन लगाकर कामाख्या एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रोका गया। करीब एक घंटे बाद पीछे फंसी एक्सप्रेस और राजधानी को निकाला जा सका। इस संबंध में गार्ड श्याम सुंदर ने बताया कि चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बताया कि अराजकतत्वों ने रेलवे को नुकसान पहुंचाने के लिए लोहे का बीम ट्रैक पर डाल दी थी, जिससे टकराकर इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है।