इटावा। करीब चालीस दिन पहले अपहृत हुए लखनऊ के युवक को एसओजी टीम, सिविल लाइन व कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस पार्टी गैंग के सदस्यों को दबोचने में नाकामयाब रही।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी रामयज्ञ व शहर कोतवाली किशन सिंह तालान ने बताया कि अशोक पुत्र रामआधार निवासी माधव पैलेस ऐशबाग लखनऊ जो करीब चालीस दिन पहले कटरा शमशेर खां स्थित अपने बहन के घर आया था। उसका अपहरण बहन के देवर सुशील कुमार द्वारा कर लिया गया था। बाद में अपहरणकर्ता गैंग के सदस्य लगातार अशोक कुमार के परिवारीजनों से तीस लाख रुपए फिरौती मांग रहे थे। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की दोपहर को एसओजी टीम, सिविल लाइन थाना व कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव डूडपुरा के बीहड़ में मुठभेड़ के बाद अशोक कुमार को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। इस बीच अपहरणकर्ता गैंग के सदस्य भाग निकले, जिनकी तलाश की जा रही है।