चकरनगर (इटावा)। थाना भरेह के ग्राम हरौली बहादुर के जंगलों में गुरुवार को रात्रि 1 बजे के करीब जंगल में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से फैली तो ग्राम प्रधान रामबाबू गुर्जर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल दमकल को सूचना दी। थानाध्यक्ष भरेह मय फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।
जंगल में रास्ता न होने के कारण पुलिस ने गांव में आग न फैले इसलिए गांव के पास दमकल की गाड़ी को खड़ा कर पास पड़ोस की आग बुझाई। समाचार लिखे जाने तक आग लगभग 11 किलोमीटर क्षेत्र में फैल चुकी थी। वनकर्मी पुलिस एवं जनता आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। परंतु समाचार लिखे जाने तक आग नहीं बुझा सकी थी। इस संबंध में डिप्टी रेंजर सहसवीर सिंह ने बताया कि गांव के लोग खेतों मेें कूढ़ा करकट जलाने के लिए आग लगाते है वहीं आग जंगल तक पहुंच जाती है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।