इटावा। पिलखर में छह लोगों की गला रेतकर की गई हत्या के मामले के खुलासे के लिए कमान स्वयं एसएसपी राजेश मोदक ने संभाल रखी है। बुधवार को भी वह इसी सिलसिले में अधिकांश समय तक इकदिल थाने में ही रहे और वहां से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में गठित टीमों को निर्देशित करते रहे।
बुधवार को भी एसएसपी इकदिल थाने पहुंचे और छानबीन के बाद सामने आए बरामद बाइक के मालिक को थाने में बुलवा लिया और उससे गहनता से पूछताछ की। पता चला कि उससे रामप्रताप रविवार को ही इटावा जाने की कहकर बाइक ले गया था। चूंकि गांव का निवासी होने के कारण उसने अपनी बाइक उसे दे दी थी। उसके बाद एसएसपी ने आरोपी रामप्रताप की पत्नी मंजू यादव को थाने पर बुलवा लिया और उससे गहनता से पूछताछ की। इसके अलावा हिरासत में लिए गए अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई।
फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं। पुलिस उनकी सुरागकसी में लगी हुई है। चूंकि हत्या के प्रयोग में लाई गई बाइक चकरनगर क्षेत्र में पड़ी पाई गई जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद चकरनगर की ओर भागे और वहां बाइक छोड़कर मध्यप्रदेश की ओर निकल भागे होंगे।