इटावा। इकदिल क्षेत्र के हड़ौली के जंगलों में बुधवार की सुबह आग से आसपास के गांवों में अफरातफरी मच गया। आग क ी ऊंची लपटों और तेज गर्म हवाओं के कारण आग के फैलने के खतरे से ग्रामीण सहम गए। लोगों ने अपने अपने घरों से सामान समेटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग ग्राम भुल्ली के अड्डा के समीप बसे जंगल से शुरू हुई और देखते ही देखते हड़ौली के जंगल तक फैल गई। समीपवर्ती गांव भुल्ली का अड्डा, हड़ौली, बराखेड़ा के लोग आग बुझाने में जुट गए लेकिन असफल रहे। यह देख ग्रामीण अपने-अपने घरों को दौड़े और मकान में रखा सामान निकालकर अन्य गांवों की ओर ले जाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने पहले तो खुद कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद दो अन्य गाड़ियों को रवाना किया गया। तीनों गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्हें पानी देने के लिए ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चला दिए। आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
घर में लगी आग, गृहस्थी राख
इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम चितभवन में आग से घर में रखा गेहूं, भूसा, धान व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। रमाकांत कश्यप ने बताया कि घर में खाना बनते समय छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक उसका 12 कुंतल गेहूं, भूसा, धान व गृहस्थी का सामान राख हो गया। आग से एक भैंस भी झुलस गई।