इटावा/भरथना/जसवंतनगर। निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को सदस्य पद के लिए तीन नामांकन हुए। अध्यक्ष पद का एक भी दावेदार नामांकन करने नहीं आया। सुबह से ही नामांकन कार्य में जुटे अधिकारी दावेदारों के इंतजार में बैठे रहे। लेकिन शाम होते-होते इटावा, जसवंतनगर व भरथना नगर पालिका के लिए सदस्य पद के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन ही आया। नगर पंचायत लखना, बकेवर व इकदिल के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
जसवंतनगर में अध्यक्ष पद के लिए तीन और प्रत्याशियों शफीकन बेगम, ममता यादव एवं अर्चना यादव ने नामांकन पत्र खरीदे। इसके अलावा नगर पालिका के सदस्य पद के लिए 20 नामांकन पत्रों की खरीद हुई। अध्यक्ष पद के लिए अब तक 10 महिला प्रत्याशी अपने पर्चे खरीद चुकी हैं। बुघवार को अध्यक्ष पद के कई नामांकन होने की संभावना है। संभावित प्रत्याशी इन दिनों पंडितों से मुहूर्त निकलवाने में जुटे हुए हैं। मंगलवार होने के कारण अधिकतर प्रत्याशी पर्चे पूर्ण होने के बावजूद नामांकन कराने नहीं पहुंचे। यहां वार्ड संख्या नौ से सभासद पद के लिए एक नामांकन हुआ।
भरथना में नगर पंचायत क्षेत्र बकेवर में अध्यक्ष पद के लिए 13 और सभासद के आरक्षित पद के लिए तीन तथा लखना नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद के लिए आठ नामांकन पत्र और सभासद पद के लिए तीन नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पालिका परिषद भरथना में पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सभासद पद के लिए आरक्षित वार्डों के लिए दस और अनारक्षित वार्डों के लिए 19 नामांकन पत्र संभावित प्रत्याशियों ने खरीदे। मंगलवार को भरथना नगर पालिका के अनारक्षित वार्ड संख्या दो से सभासद के लिए कमलेश कुमारी पत्नी राजकुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी, तहसीलदार भरथना एसपी शर्मा तथा बीडीओ ताखा वासुदेव मौर्य, आनंद श्रीवास्तव, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
कंट्रोल रूम नहीं दे सका सूचना
इटावा। निकाय चुनाव संबंधी जानकारी के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर कंट्रोल रूम के साथ मीडिया सेल की स्थापना तो हुई, लेकिन इन से कोई जानकारी हासिल नहीं हो पा रही है। इटावा नगर पालिका के लिए दिन भर में सदस्य पद के लिए एक नामांकन हुआ। शाम को नामांकन करने वाले व्यक्ति का नाम पता न तो कंट्रोल रूम ही दे सका और न ही सूचना विभाग के साथ सहायक चुनाव अधिकारी एजाज हुसैन ही दे सके। निकाय चुनावों के नामांकन के तीसरे दिन को सिर्फ एक सदस्य का पर्चा दाखिल किया गया पिछले दो दिनो में एक भी नामांकन नहीं हुआ था। कंट्रोल रूम प्रभारी रंजना सिन्हा ने कहा कि कंट्रोल रूम तक अभी सूचना नहीं आ पाई है। इस वजह से कुछ भी बता पाना संभव नहीं है।
इटावा/भरथना/जसवंतनगर। निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को सदस्य पद के लिए तीन नामांकन हुए। अध्यक्ष पद का एक भी दावेदार नामांकन करने नहीं आया। सुबह से ही नामांकन कार्य में जुटे अधिकारी दावेदारों के इंतजार में बैठे रहे। लेकिन शाम होते-होते इटावा, जसवंतनगर व भरथना नगर पालिका के लिए सदस्य पद के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन ही आया। नगर पंचायत लखना, बकेवर व इकदिल के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
जसवंतनगर में अध्यक्ष पद के लिए तीन और प्रत्याशियों शफीकन बेगम, ममता यादव एवं अर्चना यादव ने नामांकन पत्र खरीदे। इसके अलावा नगर पालिका के सदस्य पद के लिए 20 नामांकन पत्रों की खरीद हुई। अध्यक्ष पद के लिए अब तक 10 महिला प्रत्याशी अपने पर्चे खरीद चुकी हैं। बुघवार को अध्यक्ष पद के कई नामांकन होने की संभावना है। संभावित प्रत्याशी इन दिनों पंडितों से मुहूर्त निकलवाने में जुटे हुए हैं। मंगलवार होने के कारण अधिकतर प्रत्याशी पर्चे पूर्ण होने के बावजूद नामांकन कराने नहीं पहुंचे। यहां वार्ड संख्या नौ से सभासद पद के लिए एक नामांकन हुआ।
भरथना में नगर पंचायत क्षेत्र बकेवर में अध्यक्ष पद के लिए 13 और सभासद के आरक्षित पद के लिए तीन तथा लखना नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद के लिए आठ नामांकन पत्र और सभासद पद के लिए तीन नामांकन पत्र खरीदे गए। नगर पालिका परिषद भरथना में पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सभासद पद के लिए आरक्षित वार्डों के लिए दस और अनारक्षित वार्डों के लिए 19 नामांकन पत्र संभावित प्रत्याशियों ने खरीदे। मंगलवार को भरथना नगर पालिका के अनारक्षित वार्ड संख्या दो से सभासद के लिए कमलेश कुमारी पत्नी राजकुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी, तहसीलदार भरथना एसपी शर्मा तथा बीडीओ ताखा वासुदेव मौर्य, आनंद श्रीवास्तव, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
कंट्रोल रूम नहीं दे सका सूचना
इटावा। निकाय चुनाव संबंधी जानकारी के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर कंट्रोल रूम के साथ मीडिया सेल की स्थापना तो हुई, लेकिन इन से कोई जानकारी हासिल नहीं हो पा रही है। इटावा नगर पालिका के लिए दिन भर में सदस्य पद के लिए एक नामांकन हुआ। शाम को नामांकन करने वाले व्यक्ति का नाम पता न तो कंट्रोल रूम ही दे सका और न ही सूचना विभाग के साथ सहायक चुनाव अधिकारी एजाज हुसैन ही दे सके। निकाय चुनावों के नामांकन के तीसरे दिन को सिर्फ एक सदस्य का पर्चा दाखिल किया गया पिछले दो दिनो में एक भी नामांकन नहीं हुआ था। कंट्रोल रूम प्रभारी रंजना सिन्हा ने कहा कि कंट्रोल रूम तक अभी सूचना नहीं आ पाई है। इस वजह से कुछ भी बता पाना संभव नहीं है।